10 अप्रैल को Bajaj लॉन्च करेगी 2024 Pulsar N250, जानें इसके बारे में सब कुछ
2024 Bajaj Pulsar N250 Launch Date: बजाज ऑटो 10 अप्रैल 2024 को नई पल्सर एन250 मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है जिसे बड़े बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। बदलावों को देखें तो नई बजाज पल्सर एन250 के साथ नई तकनीक और नया हार्डवेयर मिलने वाला है।
कंपनी ने जानकारी दी है कि 10 अप्रैल 2024 को नई पल्सर एन250 लॉन्च कर दी जाएगी।
- 2024 बजाज पल्सर N250 का ऐलान
- 10 अप्रैल को लॉन्च होगी नई बाइक
- बड़े बदलावों के साथ की जाएगी पेश
2024 Bajaj Pulsar N250 Launch Date: बजाज ऑटो फिलहाल भारत में अपनी सबसे महंगी पल्सर को साल 2024 के लिए अपडेटे देने वाली है। कंपनी ने जानकारी दी है कि 10 अप्रैल 2024 को नई पल्सर एन250 लॉन्च कर दी जाएगी। स्ट्रीट फाइटर लुक वाली ये मोटरसाइकिल कई बड़े बदलावों के साथ लॉन्च होने वाली है जो कंपनी द्वारा अपडेट की गई बाकी बाइक्स की तर्ज पर होंगे। बाकी बाइक्स में हुए बदलावों को देखें तो नई बजाज पल्सर एन250 के साथ नई तकनीक और नया हार्डवेयर मिलने वाला है। कुल मिलाकर ये नई बाइक मुकाबले के हिसाब से अपडेट हुई है जो ग्राहकों को निश्चित तौर पर प्रभावित करेगी।
क्या-क्या बदलाव होंगे
2024 बजाज पल्सर एन250 के साथ पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स, चौड़े टायर्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और कुछ कॉस्मैटिक अपडेट्स के साथ नए रंग मिल सकते हैं। फिलहाल इस मोटरसाइकिल की भारत में एक्सशोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये है, 2024 मॉडल का दाम कुछ 10,000 से 15,000 रुपये ज्यादा होने की संभावना है। देश के मार्केट में इसका मुकाबला सुजुकी जिक्सर 250, टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और केटीएम 250 ड्यूक जैसी बाइक्स से होगा।
कितना दमदार होगा इंजन
नई बजाज पल्सर एन250 के साथ पहले वाला 249 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर और ऑयल कूल्ड, दो वाल्व इंजन मिलने वाला है। मौजूदा मॉडल में लगा ये इंजन 24.1 बीएचपी ताकत और 21.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है जो स्लिप और असिस्ट क्लस के साथ आता है। 2024 मॉडल बजाज पल्सर एन250 को 6-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है जो इसे काफी फुर्तीला बनाएगा। बता दें कि बजाज ऑटो जल्द अपनी पहली सीएनजी बाइक भी भारत में लॉन्च करने वाली है, इसके अलावा अब तक की सबसे दमदार पल्सर 400 पर भी आधिकारिक पुष्टि मिल चुकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited