सेडान के बाद हैचबैक सेगमेंट में भी होगा Honda City का बोलबाला? नए अवतार में लॉन्च हुई कार

जानी-मानी कार निर्माता कंपनी होंडा द्वारा पिछले साल होंडा सिटी का हैचबैक अवतार पेश किया गया था। अब हाल ही में कंपनी ने इस कार को कुछ नए अपडेट्स के साथ पेश किया है। आइये जानते हैं डिजाईन और फीचर्स से जुड़े इन खास बदलावों के बारे में।

नए अवतार में लॉन्च हुई होंडा सिटी हैचबैक 2024 जानिए विशेष फीचर्स

New Honda City Hatchback Revealed: पिछले साल जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी मशहूर सेडान कार होंडा सिटी के हैचबैक अवतार की एक झलक दुनिया के सामने पेश की थी। अब कंपनी द्वारा इस मॉडल को काफी बड़े अपडेट दिए गए हैं और कार के डिजाईन से लेकर सेफ्टी और पावरट्रेन तक को अपग्रेड कर दिया गया है। अब यह कार आपको 5 अलग-अलग वैरिएंट में उपलब्ध करवाई जायेगी। ऐसे में आइये जानते हैं नई होंडा सिटी हैचबैक के खास फीचर्स और इसकी कीमत।

संबंधित खबरें

डिजाईन में हुआ बदलाव

अगर डिजाईन में हुए बदलावों की बात करें तो होंडा सिटी हैचबैक को नए फ्रंट और रियर बंपर मिलते हैं और साथ ही आपको कार की ग्रिल भी नए डिजाईन के साथ देखने को मिलती है। सामने की तरफ पतली सी क्रोम स्ट्रिप और काफी बड़ी LED हेडलाइट देखने को मिलती है। गाड़ी के रियर साइड में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हैं और केवल कुछ गिने चुने बदलाव ही देखने को मिलते हैं।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: ढूंढ रहे Fortuner, Hilux और Innova के डीजल मॉडल? टोयोटा की जबरदस्त वापसी, अब सब मिलेगा

संबंधित खबरें
End Of Feed