सेडान के बाद हैचबैक सेगमेंट में भी होगा Honda City का बोलबाला? नए अवतार में लॉन्च हुई कार
जानी-मानी कार निर्माता कंपनी होंडा द्वारा पिछले साल होंडा सिटी का हैचबैक अवतार पेश किया गया था। अब हाल ही में कंपनी ने इस कार को कुछ नए अपडेट्स के साथ पेश किया है। आइये जानते हैं डिजाईन और फीचर्स से जुड़े इन खास बदलावों के बारे में।
नए अवतार में लॉन्च हुई होंडा सिटी हैचबैक 2024 जानिए विशेष फीचर्स
New Honda City Hatchback Revealed: पिछले साल जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी मशहूर सेडान कार होंडा सिटी के हैचबैक अवतार की एक झलक दुनिया के सामने पेश की थी। अब कंपनी द्वारा इस मॉडल को काफी बड़े अपडेट दिए गए हैं और कार के डिजाईन से लेकर सेफ्टी और पावरट्रेन तक को अपग्रेड कर दिया गया है। अब यह कार आपको 5 अलग-अलग वैरिएंट में उपलब्ध करवाई जायेगी। ऐसे में आइये जानते हैं नई होंडा सिटी हैचबैक के खास फीचर्स और इसकी कीमत।
डिजाईन में हुआ बदलाव
अगर डिजाईन में हुए बदलावों की बात करें तो होंडा सिटी हैचबैक को नए फ्रंट और रियर बंपर मिलते हैं और साथ ही आपको कार की ग्रिल भी नए डिजाईन के साथ देखने को मिलती है। सामने की तरफ पतली सी क्रोम स्ट्रिप और काफी बड़ी LED हेडलाइट देखने को मिलती है। गाड़ी के रियर साइड में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हैं और केवल कुछ गिने चुने बदलाव ही देखने को मिलते हैं।
इंटीरियर और इंजन
गाड़ी का इंटीरियर भी बहुत हद तक पहले जैसा ही है हना कुछ एक बदलाव आपको फिर भी देखने को मिल जाते हैं। होंडा सिटी हैचबैक में आपको पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए भी डेडिकेटेड फोन होल्डर्स और C टाइप चार्जर देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही इस कार में आपको एक मल्टी एंगल वाला रिवर्स कैमरा भी उपलब्ध करवाया गया है। कार में आपको 1 लीटर का VTEC टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 97 हॉर्सपावर की ताकत और 173Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
होंडा सिटी हैचबैक के अन्य फीचर्स
नई होंडा सिटी में आपको 8 इंच की टचस्क्रीन वाला एक इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है। इसके अलावा आपको गाड़ी में ADAS संबंधित फीचर्स मिलते हैं और साथ ही इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी मिलते हैं। कार में आपको 7 इंच की स्क्रीन वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है और इसके अलावा रेन सेंसिंग वाइपर और अन्य फीचर्स भी आपको इस कार में देखने को मिलते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited