2024 Hyundai Alcazar भारत में हुई लॉन्च, केबिन में मिली हाइटेक फीचर्स की भरमार

2024 Hyundai Alcazar Launched: ह्यून्दे इंडिया ने हाइटेक फीचर्स और आरामदायक केबिन वाली 2024 एल्कजार फेसलिफ्ट एसयूवी भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसके साथ लेवल 2 एडीएएस यानी अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम दिया है जिससे खूब सारे सेफ्टी फीचर्स इस कार से जुड़ जाते हैं।

2024 Hyundai Alcazar की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये है

मुख्य बातें
  • 2024 ह्यून्दे एल्कजार भारत में लॉन्च
  • 14.99 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
  • हाइटेक फीचर्स से लोडेड है केबिन
2024 Hyundai Alcazar Launched: ह्यून्दे इंडिया ने 2024 एल्कजार फेसलिफ्ट एसयूवी भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये है। 6 और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध इस एसयूवी को कंपनी ने 4 ट्रिम्स - एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लैटिनम और सिग्नेचर में लॉन्च किया है। डीजल वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये रखी गई है। नई एसयूवी के स्टाइल और डिजाइन में बड़े बदलाव किए गए हैं और पुराने मॉडल के मुकाबले ये बिल्कुल बदल गई है। इसे 8 रंगों में लॉन्च किया गया है।

देती है जोरदार माइलेज

2024 एल्कजार फेसलिफ्ट के साथ 1.5-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल और 1.5-लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन दिए गए हैं जो आईएसजी तकनीक से लैस है। इसक पेट्रोल इंजन 160 पीएस ताकत और 253 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिए है। डीजल इंजन की बात करें तो ये 116 पीएस ताकत और 250 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प में मिले हैं।
End Of Feed