New Hyundai Creta: 16 जनवरी को हटेगा 2024 ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट से हटेगा पर्दा, जानें कितनी बदली SUV

Hyundai 16 जनवरी 2024 को नई Creta Facelift SUV से पर्दा हटाने वाली है जो बड़े बदलावों के साथ लॉन्च होने वाली है। लुक और स्टाइल के अलावा कंपनी कई नए फीचर्स क्रेटा फेसलिफ्ट में देने वाली है।

ह्यून्दे नई क्रेटा के साथ शानदार स्टाइल और डिजाइन देने वाली है

मुख्य बातें
  • 2024 ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट
  • 16 जनवरी को ग्लोबल डेब्यू
  • एसयूवी को मिले बड़े बदवाल
2024 Hyundai Creta Facelift: भारतीय मार्केट में लंबे समय से नई ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट का इंतजार किया जा रहा है जिसके ग्लोबल डेब्यू की तारीख आ गई है। ह्यून्दे की ये धाकड़ एसयूवी नए अवतार में 16 जनवरी 2024 को पेश की जाएगी, वहीं 2024 की शुरुआत में ही इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। मुकाबले पर जोरदार दबाव डालने के लिए ह्यून्दे नई क्रेटा के साथ शानदार स्टाइल और डिजाइन देने वाली है। इसके साथ ही बहुत से नए फीचर्स और कई नई चीजें एसयूवी को मिलने वाली हैं। भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला बहुत जोरदार होने वाला है।
संबंधित खबरें

क्या-क्या नया मिलेगा

2024 ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट में सबसे पहले नजर आने वाला बदलाव इसका चेहरा है जो अब बहुत कुछ ह्यून्दे टूसॉन जैसा हो गया है। स्पाय फोटोज में साफ हो चुका है कि इस एसयूवी का पिछला हिस्सा बड़े बदलावों के साथ आने वाला है, संभवतः पूरी तरह बदला हुआ। इसका डिजाइन कुल मिलाकर नई एक्सटर, नई सांटा फे और पेलिसेड जैसा होने वाला है। इसके साथ पूरी तरह एलईडी लाइटिंग मिल सकती है। इसके अलावा नए और बड़े साइज के अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं, हालांकि इसे चुनिंदा वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जा सकता है।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें : तूफानी रफ्तार वाली नई लैंबॉर्गिनी रेवोएल्टो भारत में हुई लॉन्च, कीमत 8.89 करोड़ रुपये
संबंधित खबरें
End Of Feed