2024 Jeep Wrangler Facelift भारत में लॉन्च, जोरदार फीचर्स और दमदार इंजन से लैस
2024 Jeep Wrangler Facelift SUV: जीप इंडिया ने 2024 रैंगलर फेसलिफ्ट एसयूवी लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 67.65 लाख रुपये है। कंपनी ने अपडेटेड ऑफरोड एसयूवी को कई बड़े बदलावों के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है।
टॉप मॉडल रैंगलर रुबिकॉन के लिए ये कीमत 71.65 लाख तक जाती है।
मुख्य बातें
- 2024 जीप रैंगलर फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च
- बड़े बदलावों के साथ आई ये ऑफरोड SUV
- लुक में जोरदार और फीचर्स में फुल हाइटेक
2024 Jeep Wrangler Facelift SUV: जीप इंडिया ने भारत में अपनी अपडेटेड रैंगलर एसयूवी लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 67.65 लाख रुपये है। टॉप मॉडल रैंगलर रुबिकॉन के लिए ये कीमत 71.65 लाख तक जाती है। कंपनी ने भारतीय मार्केट में इस एसयूवी की कीमत पिछले मॉडल के मुकाबले 5 लाख रुपये बढ़ा दी है। बदलावों की बात करें तो नई काली ग्रिल और 18-इंच के अलॉय व्हील्स सबसे पहले आपको नजर आएंगे। जीप का कहना है कि एसयूवी की विंडशील्ड भी नई है जिसे अब गोरिल्ला ग्लास से बनाया गया है। जोरदार लुक और दमदार इंजन के साथ प्रीमियम सेगमेंट की ये एसयूवी ग्राहकों को हमेशा से आकर्षित करती आई है।
कितना बदला एसयूवी का इंटीरियर
जीप रैंगलर अनलिमिटेड को अब 5 रंगों - सार्ज ग्रीन, ब्राइट व्हाइट, ब्लैक, ग्रेनाइट क्रिस्टल और फायरक्रेकर रेड में उपलब्ध कराया गया है। रैंगलर रुबिकॉन को अब ब्लैक ग्रिल और नए 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिले हैं। इंटीरियर की बात करें तो 2024 जीप रैंगलर में पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। लेआउट पहले जैसा की है, लेकिन यहां नया 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। अनलिमिटेड और रुबिकॉन को अब 12 वे अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 6 एयरबैग्स और कई अन्य नए फीचर्स मिले हैं।
इंजन और सेफ्टी भी जोरदार
नई जीप रैंगलर के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटर और रियर पार्किंग सेंसर्स के साथ कैमरा दिए गए हैं। एसयूवी के दोनों वेरिएंट्स को 2.0-लीटर चार सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। ये दमदार इंजन 270 एचपी ताकत और 400 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, कंपनी ने इसके साथ 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। इसके साथ सामान्य तौर पर 4 व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited