2024 लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, पिछले मॉडल से सस्ती

JLR India ने 2024 मॉडल Discovery Sport SUV लॉन्च कर दी है। भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 67.90 लाख रुपये है जो पिछले मॉडल की तुलना में लगभग 3.50 लाख रुपये कम हो गई है।

2024 Land Rover Discovery Sport

पिछले मॉडल से तुलना करें तो नई लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट का दाम करीब 3.50 लाख रुपये कम हो गया है।

मुख्य बातें
  • 2024 लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट लॉन्च
  • 67.90 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
  • पिछले मॉडल से करीब 3.5 लाख सस्ती

2024 Land Rover Discovery Sport: जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने 2024 डिस्कवरी स्पोर्ट एसयूवी लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 67.90 लाख रुपये रखी गई है। पिछले मॉडल से तुलना करें तो नई लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट का दाम करीब 3.50 लाख रुपये कम हो गया है। कंपनी ने नई एसयूवी को बड़े बदलावों के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर शामिल हैं। नई डिस्कवरी स्पोर्ट डायनामिक एसई पर बनी है जिसे दो इंजन विकल्प दिए गए हैं।

कितने दमदार हैं इंजन

2024 लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट में पहला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 245 एचपी के साथ 365 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। दूसरे नंबर पर 2.0-लीटर इंजीनियम डीजल इंजन आता है जो 201 एचपी ताकत और 430 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने इस दोनों दमदार इंजन विकल्पों को सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है। जहां एसयूवी के एक्सटीरियर में बदलाव साफ नजर आ रहे हैं, वहीं 19-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और नया नीले रंग का पेंट इसे कुछ खास बनाते हैं।

ये भी पढ़ें : 2024 महिंद्रा XUV700 भारत में की गई लॉन्च, कैप्टन सीट्स के साथ मिले कई नए फीचर्स

फीचर्स में हाइटेक एसयूवी

ग्राहकों को अब इस एसयूवी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्स्टर मिलेगा और स्टीयरिंग व्हील पर सामान्य रूप से गियरशिफ्ट पैडल दिया गया है। नया 11.4-इंच कर्व टचस्क्रीन, लेटेस्ट पिवि प्रो इंफोटेनमेंट और वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो इसे जोरदार कनेक्टिविटी देते हैं। इसके अलावा सेफ्टी के मामले में भी नई डिस्कवरी स्पोर्ट बहुत जोरदार है, वहीं इसकी बिल्ड क्वालिटी तो इसे दुनिया भर में मशहूर बनाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited