2024 महिंद्रा XUV700 भारत में की गई लॉन्च, कैप्टन सीट्स के साथ मिले कई नए फीचर्स

Mahindra Automotive ने भारतीय मार्केट में 2024 मॉडल XUV700 लॉन्च कर दी है जिसे Caption Seats Variant में भी पेश किया गया है। इस एसयूवी के साथ कई नए फीचर्स भी मिले हैं जिनमें ऑटो डिमिंग आईआरवीएम शामिल है।

इसके टॉप वेरिएंट एएक्स और एएक्सएल की कीमत 21.29 लाख से 23.99 लाख रुपये के बीच है

मुख्य बातें
  • कैप्टन सीट्स वाली महिंद्रा SUV700
  • भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई SUV
  • कई बड़े बदलावों के साथ हुई पेश

Mahindra XUV700 Caption Seats: महिंद्रा ऑटोमोटिव ने एक्सयूवी700 का 2024 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। ये देश की चहेती एसयूवी में एक है और कंपनी अब इसका कैप्टन सीट्स वाला वेरिएंट लेकर आई है। हालांकि ये बदलाव महिंद्रा एक्सयूवी700 के सिर्फ टॉप मॉडल एएक्स7 और एएक्स7एल के साथ उपलबध कराए गए हैं, यानी सिर्फ टॉप मॉडल ही कैप्टन सीट्स के साथ खरीदा जा सकता है। नई महिंद्रा एक्सयूवी700 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत जहां 13.99 लाख रुपये रखी गई है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट एएक्स और एएक्सएल की कीमत 21.29 लाख से 23.99 लाख रुपये के बीच है।

और क्या-क्या मिला

2024 महिंद्रा एक्सयूवी700 के सभी वेरिएंट्स को कंपनी ने नेपोली ब्लैक कलर दिया है, वहीं इसका टॉप मॉडल पूरी तरह ब्लैक थीम पर तैयार किया गया है। इनमें ब्लैक ग्रिल और अलॉय व्हील्स शामिल हैं। एसयूवी के टॉप मॉडल में कंपनी ने कूल्ड सीट्स देने के अलावा विंग मिरर्स दिए हैं जो कार के मेमोरी फंक्शन से जुड़े हुए हैं। एसयूवी के इंफोटेनमेंट सिस्टम में भी सॉफ्टवेयर अपडेट्स दिए गए हैं जो इसे पुराने मॉडल के मुकाबले आधुनिक बनाते हैं।

End Of Feed