2024 Maruti Suzuki Dzire का टीजर जारी, जल्द लॉन्च होगी ग्राहकों की चहेती सेडान

2024 Maruti Suzuki Dzire Teased: Maruti Suzuki नई जनरेशन डिजायर के साथ नया चेहरा मिलेगा जिसमें 6-स्लैट ग्रिल, पतले हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएल, नई डिजाइन के बंपर्स और बहुत कुछ नया मिला है। इसे भी हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और नया के-सीरीज इंजन नई कार को मिलने वाला है।

मारुति सुजुकी ने दी बेस्ट इज जस्ट दी बिगनिंग टैग लाइन के साथ टीजर दिया है

मुख्य बातें
  • 2024 मारुति डिजायर का टीजर जारी
  • जल्द लॉन्च होगी ग्राहकों की चहेती कार
  • बड़े बदलावों के साथ आ रही सेडान

2024 Maruti Suzuki Dzire Teased: मारुति सुजुकी जल्द भारत में नई जनरेशन डिजायर लॉन्च करने वाली है जिसका टीजर कंपनी ने जारी कर दिया है। मारुति सुजुकी ने दी बेस्ट इज जस्ट दी बिगनिंग टैग लाइन के साथ टीजर दिया है जो इसके जल्द लॉन्च होने का संकेत है। कई बार टेस्टिंग के दौरान इसे देखा गया है जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर के लगभग सभी बदलाव सामने आ गए हैं। 2024 डिजायर के साथ नया चेहरा मिलेगा जिसमें 6-स्लैट ग्रिल, पतले हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएल, नई डिजाइन के बंपर्स और बहुत कुछ नया मिला है। इसे भी हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और नया के-सीरीज इंजन नई कार को मिलने वाला है।

केबिन में मिलेंगे बड़े बदलाव

नई जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर के साथ पूरी तरह एलईडी लाइटिंग, ओआरवीएम पर कैमरा, 360 डिग्री कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। केबिन की फोटो अभी दिखाई नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें बदला हुआ डैशबोर्ड, अपडेटेड टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा कंपनी नई डिजायर के साथ लेवल 2 एडीएएस, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, हाई बीम असिस्ट, हर दिशा में देखने वाला कैमरा, एमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

End Of Feed