पूरी दुनिया में बिकेंगी सिर्फ मेड-इन-इंडिया Nissan Magnite, भारत से शुरू हुआ निर्यात

Nissan Magnite SUV Export Begins: दुनिया भर के मार्केट में मेड-इन-इंडिया निसान मैग्नाइट बेची जाएगी जिसकी शुरुआत 2,700 गाड़ियों से हो गई है। 2024 निसान मैग्नाइट को 6 वेरिएंट्स और दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है। नई मैग्नाइट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है।

2024 निसान मैग्नाइट को 6 वेरिएंट्स और दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है

मुख्य बातें
  • निसान मैग्नाइट का निर्यात शुरू
  • पूरी दुनिया के लिए इंडिया मेड
  • 2,700 कारों का जत्था रवाना

Nissan Magnite SUV Export Begins: निसान ने नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट एसयूवी कुछ दिन पहले ही लॉन्च की है। कंपनी ने नई मैग्नाइट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है और इसका निर्यात भी शुरू कर दिया गया है। दुनिया भर के मार्केट में मेड—इन—इंडिया निसान मैग्नाइट बेची जाएगी जिसकी शुरुआत 2,700 गाड़ियों से हो गई है। 2024 निसान मैग्नाइट को 6 वेरिएंट्स और दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है। इसके अलावा कार के साथ दोनों इंजन विकल्पों में दो पैडल और तीन पैडल ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं। त्योहारी सीजन शुरू होते ही कंपनी ने ये कार भारत में लॉन्च की है जिसका सीधा मतलब है कि इसका फायदा निसान को हो सकता है।

एक्सटीरियर और इंटीरियर

नई निसान मैग्नाइट 2024 के एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं जिनमें नया चेहरा और क्रोम इंसर्ट्स शामिल हैं। इसके अलॉय व्हील्स का डिजाइन भी नया है, वहीं पिछले हिस्से में नए शेप के टेललैंप्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर इस कार का लुक काफी बदल गया है। केबिन की बात करें तो यहां ज्यादा बदलाव नहीं मिले हैं। नए में स्टीयरिंग व्हील और टच सरफेस के अलावा अपहोल्स्ट्री के लिए नया रंग मिला है। टॉप मॉडल में 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन मिररिंग, हाइट अडजस्टमेंट ड्राइवर सीट, पावर्ड मिरर और एचईपीए एयर फिल्टर के अलावा एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल दिए गए हैं।

End Of Feed