2024 Royal Enfield Classic 350 कल होगी लॉन्च, बड़े बदलावों के साथ आ रही बाइक

2024 Royal Enfield Classic 350: भारतीय मार्केट में रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक क्लासिक 350 है। कंपनी कल यानी 1 सितंबर 2024 को इसका अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने वाली है। कंपनी कई बड़े बदलावों के साथ नई क्लासिक 350 मोटरसाइकिल बाजार में उतारने वाली है।

ग्राहकों को देशभर की रॉयल एनफील्ड डीलरशिप पर ये नई बाइक 1 सितंबर से मिलनी शुरू हो जाएगी

मुख्य बातें
  • 2024 Royal Enfield Classic 350
  • भारतीय मार्केट में कल लॉन्च होगी बाइक
  • बड़े बदलावों के साथ आई मोटरसाइकिल

2024 Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड ने कुछ समय पहले ही भारतीय ग्राहकों की चहेती क्लासिक 350 मोटरसाइकिल से पर्दा हटाया है। अब कंपनी इसे बड़े बदलावों के साथ 1 सितंबर यानी कल भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने नई बाइक को 7 रंगों - डार्क ग्रीन के साथ कंट्रास्ट क्रोम, जोधपुर ब्लू, मद्रास रेड, मेडेलियन ब्राउन, कमांडो सेंड एंड ब्लैक और ब्लैक में पेश किया है। इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहकों को देशभर की रॉयल एनफील्ड डीलरशिप पर ये नई बाइक 1 सितंबर से मिलनी शुरू हो जाएगी।

कितनी बदली नई क्लासिक 350

अपडेटेड रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के साथ अब आपको एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, डुअल चैनल एबीएस और यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स मिले हैं। बाइक के अगले हिस्से में 41 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में ट्विन शॉक अबसॉर्वर्स दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक के अगले और पिछले पहिये में क्रमशः 300 मिमी और 270 मिमी डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। बेस मॉडल का पिछला पहिया ड्रम ब्रेक और सिंगल चैनल एबीएस के साथ आया है। इस मोटरसाइकिल का अगला पहिया 19-इंच का है, वहीं पिछला पहिया 18-इंच का है।

End Of Feed