2024 Royal Enfield Classic 350 से हटा पर्दा, 1 सितंबर को भारत में लॉन्च होगी बाइक
2024 Royal Enfield Classic 350 Unveiled: रॉयल एनफील्ड ने अपडेटेड क्लासिक 350 से पर्दा हटा लिया है जिसे 1 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने बड़े बदलावों के साथ इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है जिसके बाद इसकी बिक्री में बड़ा इजाफा होने का अनुमान है। ये पहले से कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है।
इसे बड़े बदलावों के साथ 1 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
मुख्य बातें
- 2024 Royal Enfield Classic 350
- 1 सितंबर को भारत में लॉन्च होगी
- बड़े बदलावों के साथ आई नई बाइक
2024 Royal Enfield Classic 350 Unveiled: रॉयल एनफील्ड ने भारतीय ग्राहकों की चहेती क्लासिक 350 मोटरसाइकिल से पर्दा हटा लिया है। इसे बड़े बदलावों के साथ 1 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने नई बाइक को 7 रंगों - डार्क ग्रीन के साथ कंट्रास्ट क्रोम, जोधपुर ब्लू, मद्रास रेड, मेडेलियन ब्राउन, कमांडो सेंड एंड ब्लैक और ब्लैक में पेश किया है। इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहकों को देशभर की रॉयल एनफील्ड डीलरशिप पर ये नई बाइक 1 सितंबर से मिलनी शुरू हो जाएगी।
कितनी बदली नई क्लासिक 350
अपडेटेड रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के साथ अब आपको एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, डुअल चैनल एबीएस और यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स मिले हैं। बाइक के अगले हिस्से में 41 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में ट्विन शॉक अबसॉर्वर्स दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक के अगले और पिछले पहिये में क्रमशः 300 मिमी और 270 मिमी डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। बेस मॉडल का पिछला पहिया ड्रम ब्रेक और सिंगल चैनल एबीएस के साथ आया है। इस मोटरसाइकिल का अगला पहिया 19-इंच का है, वहीं पिछला पहिया 18-इंच का है।
इंजन में नहीं हुआ कोई बदलाव
रॉयल एनफील्ड ने नई क्लासिक 350 के साथ कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है। इसके साथ पहले जैसा हार्डवेयर दिया गया है जो मौजूदा क्लासिक 350 में मिला था। इसके साथ ट्विन डाउनट्यूब स्पाइन फ्रेम दी गई है जिसपर 349 सीसी का जे-सीरीज सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 6100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी ताकत और 4000 आरपीएम पर 27 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ वही 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited