Yamaha RayZR Street Rally Edition भारत में लॉन्च, लुक और स्टाइल में जबरदस्त स्कूटर

2024 Yamaha RayZR Street Rally Edition: कंपनी ने 125 सीसी के इस स्कूटर को नए फीचर्स के साथ पेश किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 98,130 रुपये रखी गई है। नई यामाहा रेजेडआर 125 को एलईडी डीआरएल के अलावा नया आन्सर बैक फंक्शन दिया गया है। अपडेट की बात करें तो स्कूटर को नया सायबर ग्रीन कलर भी इसके साथ मिला है।

2024 Yamaha RayZE Street Rally Edition

नई यामाहा रेजेडआर 125 को एलईडी डीआरएल के अलावा नया आन्सर बैक फंक्शन दिया गया है।

मुख्य बातें
  • 2024 यामाहा रेजेडआर रैली एडिशन
  • अपडेट हुआ धांसू लुक वाला स्कूटर
  • हाल में अपडेट हुआ स्टैंडर्ड रेजेडआर
2024 Yamaha RayZR Street Rally Edition: त्योहारी सीजन में ग्राहकों को ताजा विकल्प देने के लिए यामाहा ने नई रेजेडआर स्ट्रीट रेली एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 125 सीसी के इस स्कूटर को नए फीचर्स के साथ पेश किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 98,130 रुपये रखी गई है। नई यामाहा रेजेडआर 125 को एलईडी डीआरएल के अलावा नया आन्सर बैक फंक्शन दिया गया है, यानी अपना स्कूटर ढूंढने के लिए फाइंड माय स्कूटर फीचर का इस्तेमाल किया जाता है। अपडेट की बात करें तो स्कूटर को नया सायबर ग्रीन कलर भी इसके साथ मिला है।

जोरदार दिखता है नया स्कूटर

यामाहा का नया रेजेडआर 125 स्कूटर लुक और स्टाइल में बहुत जोरदार है, खासतौर पर इसका अगला हिस्सा काफी आकर्षक दिखता है। इसके टॉप पर फ्रंट एप्रॉन दिया गया है जो इसके लुक में और भी ज्यादा निखार लाता है। नया आन्सर बैक फंक्शन आपके स्मार्टफोन को वाय-कनेक्ट ऐप के जरिए स्कूटर से कनेक्ट करता है। इसकी मदद से पार्किंग में खड़े स्कूटर को एक बटन टच करते ही साउंड बीप और लाइट के जरिए ढूंढा जा सकता है। ये बजर की आवाज से अपनी लोकेशन बताता है।

कितना दमदार है इंजन

2024 यामाहा रेजेडआर 125 के साथ कंपनी ने कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है। इसके साथ मौजूदा मॉडल वाला 125 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8 बीएचपी ताकत और 10.3 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये काफी फुर्तीला इंजन जिसके साथ कंपनी ने स्मार्ट मोटर जनरेट दिया है, इसकी मदद से नए स्कूटर का टॉर्क और परफॉर्मेंस दोनों बढ़ जाते हैं। यामाहा ने हाल ही इसके स्टैंडर्ड मॉडल रेजेडआर को अपडेट कर भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। हालांकि इसके स्टैंडर्ड मॉडल को कई बड़े बदलाव दिए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited