2024 Yezdi Adventure मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, पिछले मॉडल से 6,000 रुपये सस्ती

2024 Yezdi Adventure Bike Launch: क्लासिक लेजेंड्स की येज्डी मोटरसाइकिल ने अपनी एडवेंचर बाइक का 2024 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये है। कंपनी ने नए मॉडल की कीमत को पहले से 6,000 रुपये कम कर दिया है जो मुकाबले के हिसाब से सही फैसला है।

घट मत के भा की बसे सस् एडवेचर ाइक्स मे मि हो गई है

मुख्य बातें
  • 2024 येज्डी एडवेंचर भारत में लॉन्च
  • 2.10 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
  • पिछले मॉडल से 6,000 रुपये सस्ती

2024 Yezdi Adventure Bike Launch: महिंद्रा के मालिकाना हक वाली क्लासिक लेजेंड्स के येज्डी ब्रांड ने 2024 मॉडल येज्डी एडवेंचर मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये है जो पिछले मॉडल के मुकाबले 6,000 रुपये कम है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 2.20 लाख रुपये तक जाती है। घटी हुई कीमत के साथ ये भारत की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक्स में शामिल हो गई है। इनमें हीरो एक्सपल्स 200, होंडा सीबी200एक्स और रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 का मुकाबला इस मोटरसाइकिल से हो रहा है और कीमतें भी आस-पास हैं।

नए में क्या-क्या मिला

जावा और येज्डी के बाकी प्रोडक्ट्स की तर्ज पर येज्डी एडवेंचर मोटरसाइकिल के साथ अपडेटेड 334 सीसी इंजन दिया गया है। ये इंजन इस एडवेंचर बाइक को बहुत फुर्तीला और रोजाना इस्तेमाल के हिसाब से सटीक बनाता है। कंपनी का ये इंजन 29.88 बीएचपी ताकत और 29.84 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। येज्डी ने इस एडवेंचर मोटरसाइकिल के वजन को कम करने पर भी खास ध्यान दिया है, यहां सिर्फ फ्यूल टैंक बदलकर इसका भार 8 किग्रा तक घटा दिया गया है।

End Of Feed