2025 Bajaj Pulsar RS200 लॉन्च से पहले हुई लीक, दिखने में काफी आकर्षक है बाइक

2025 Bajaj Pulsar RS200: संभवतः भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च से पहले ही इस मोटरसाइकिल को बिना किसी स्टिकर के देखा गया है। इंटरनेट पर इस बाइक की साफ झलक दिखी है जिसमें नया टेल लाइट और पल्सर एनएस400जेड वाला एलसीडी डैश भी नजर आया है।

पडेट्स दले ंपनी ल्सर आरएस200 ीमत ें ामूली ढ़ोतरी कती

मुख्य बातें
  • अपडेटेड बजाज पल्सर आरएस200 दिखी
  • ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च की संभावना
  • दिखने में पहले से आकर्षक है नई बाइक

2025 Bajaj Pulsar RS200: बजाज ऑटो ने भारतीय मार्केट में बहुत जल्द अपडेटेड पल्सर आरएस200 लॉन्च की तैयारियां पूरी कर ली हैं। संभवतः भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च से पहले ही इस मोटरसाइकिल को बिना किसी स्टिकर के देखा गया है। इंटरनेट पर इस बाइक की साफ झलक दिखी है जिसमें नया टेल लाइट और पल्सर एनएस400जेड वाला एलसीडी डैश भी नजर आया है। अपडेट्स के बदले कंपनी नई पल्सर आरएस200 की कीमत में मामूली बढ़ोतरी कर सकती है। इसे देखकर समझ आता है कि सभी बदलाव कॉस्मैटिक हैं और तकनीक में कोई नयापन देखने को नहीं मिलेगा।

लुक से सबका ध्यान खींचेगी

2025 बजाज पल्सर आरएस200 का लुक ताजा हो गया है और ये पहले से ज्यादा आकर्षक लग रही है। दूसरी डिजाइन का टेललैंप अब दो अलग पॉड्स के साथ आया है। इनमें से दोनों तरफ के इंडिकेटर्स भी पॉड्स से ही जुड़े हुए हैं। इसके अलावा नया कलर एलसीडी आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है, इसकी मदद से कॉल और एसएमएस अलर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और अन्य कई फीचर्स डिस्प्ले होते हैं। अनुमान है कि दमदार पल्सर बाइक्स की तरह इसमें भी कई राइडिंग मोड्स दिए जाएंगे।

End Of Feed