Honda Amaze के ZX वेरिएंट पर टूट पड़े ग्राहक, कुल बुकिंग का 60 फीसदी इसी के लिए

Honda Amaze ZX Variant Demand: इसकी बुकिंग में एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है जिसमें कुल बुकिंग का 60 प्रतिशत हिस्सा अमेज के जेडएक्स वेरिएंट को मिला है। इस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये है और इसमें सेगमेंट का पहला कैमरा बेस्ड एडीएएस सेटअप दिया गया है। यहां 15 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं।

ुल ुकिंग 60 प्रतिशत िस्सा मेज ेडएक्स ेरिएंट िला ै।

मुख्य बातें
  • होंडा अमेज जेडएक्स की जोरदार डिमांड
  • कुछ बुकिंग का 60 प्रतिशत इसी के लिए
  • पैसा वसूल है अमेज का जेडएक्स वेरिएंट

Honda Amaze ZX Variant Demand: होंडा कार्स इंडिया ने तीसरी जनरेशन अमेज कुछ दिन पहले ही भारत में लॉन्च की है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8 लाख रुपये है और होंडा डीलर्स जल्द इस किफायती सेडान की टेस्ट ड्राइव उपलब्ध कराना शुरू करेंगे। इसकी बुकिंग में एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है जिसमें कुल बुकिंग का 60 प्रतिशत हिस्सा अमेज के जेडएक्स वेरिएंट को मिला है। इस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये है और इसमें सेगमेंट का पहला कैमरा बेस्ड एडीएएस सेटअप दिया गया है। यहां 15 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं।

फीचर्स से लोडेड है ये वेरिएंट

2025 होंडा अमेज के जेडएक्स वेरिएंट के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, बटन पुश स्टार्ट/स्टॉप, रिमोर्ट स्टार्ट सीवीटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट्स, रियरव्यू और लेन वॉच कैमरा, ऑटो हेडलैंप्स और वाइपर्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर ये फुल पैसा वसूल वेरिएंट है जिसे भारतीय ग्राहकों का खूब प्यार मिल रहा है। बता दें कि 16 दिसंबर से आप नई अमेज की टेस्ट ड्राइव ले सकेंगे, वहीं दिसंबर के अंत से कार की डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी।

End Of Feed