कल भारत में लॉन्च होगी ग्राहकों की चहेती 2025 Dzire, माइलेज का आंकड़ा चौका देगा

2024 Maruti Suzuki Dzire: पेट्रोल के साथ नई डिजायर का सीएनजी मॉडल भी पेश किया जाएगा जिसके 2 वेरिएंट्स - VXi और ZXi उपलब्ध होंगे। एआरएआई का दावा है कि ये कार करीब 34 किमी तक माइलेज देने वाली है। सबसे ज्यादा माइलेज 1.2-लीटर पेट्रोल के साथ सीएनजी 5एमटी वेरिएंट में मिलेगा, ये वेरिएंट 33.73 किमी/किग्रा तक माइलेज देगा।

एआरएआई का दावा है कि ये कार करीब 34 किमी तक माइलेज देने वाली है

मुख्य बातें
  • 2025 मारुति सुजुकी डिजायर
  • कल भारत में लॉन्च होगी कार
  • मार्केट में बिकने लगी फ्रंट ग्रिल

2024 Maruti Suzuki Dzire: मारुति सुजुकी कल यानी 11 नवंबर 2024 को भारत मेंनई जनरेशन डिजायर लॉन्च करने वाली है। इसकी बुकिंग 11,000 रुपये टोकन के साथ जारी है। लॉन्च से पहले ही इस कार के पुर्जे मार्केट में बिकने लगे हैं, हाल में इस कार की फ्रंट ग्रिल दिल्ली की एक आफ्टर मार्केट शॉप पर दिखी है। पेट्रोल के साथ नई डिजायर का सीएनजी मॉडल भी पेश किया जाएगा जिसके 2 वेरिएंट्स - VXi और ZXi उपलब्ध होंगे। एआरएआई का दावा है कि ये कार करीब 34 किमी तक माइलेज देने वाली है। कार का 1.2-लीटर पेट्रोल 5एमटी वेरिएंट 24.79 किमी/लीटर माइलेज देगा, वहीं 1.2-लीटर पेट्रोल 5एएमटी में 25.71 किमी/लीटर तक माइलेज मिलेगा।

ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे

लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस कार की खूब सारी जानकरी उजागर कर दी है। ये सेडान नीले रंग में दिखाई दी है जो काफी अलग और आकर्षक है। कई बार टेस्टिंग के दौरान इसे देखा गया है जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर के लगभग सभी बदलाव सामने आ गए हैं। नई डिजायर के साथ सनरूफ मिलने की पुष्टि अब हो चुकी है, वहीं एडीएएस जैसा हाइटेक सेफ्टी फीचर भी कार को मिल सकता है। कुल मिलाकर कीमत के हिसाब से नई जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर देश की सबसे पैसा वसूल कारों में शामिल हो जाएगी।

End Of Feed