2025 Renault Duster को मिलेंगे ADAS फीचर्स, दिखने में जबरदस्त है SUV

2025 Renault Duster To Get ADAS: ताजा स्पाय फोटोज में एसयूवी को मिलने वाले एडीएएस फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। ग्लोबल मार्केट में कुछ समय पहले ही नई डासिया बिग्स्टर एसयूवी शोकेस हुई है जिसे भारतीय मार्केट में रेनॉ डस्टर के नाम से जाना जाता है।

New Renault Duster 2025 To Get ADAS

भारत के लिए तैयार नई डस्टर के साथ कंपनी 6 और 7-सीटर बैठक व्यवस्था दे सकती है।

मुख्य बातें
  • नई जनरेशन डस्टर को मिलेगा एडीएएस
  • नए स्पाय शॉट में जानकारी आई सामने
  • भारत में जारी है नई एसयूवी की टेस्टिंग

2025 Renault Duster To Get ADAS: रेनॉ इंडिया जल्द देश में नई जनरेशन डस्टर लॉन्च करने वाली जिसे दोबार टेस्टिंग करते देखा गया है। ताजा स्पाय फोटोज में एसयूवी को मिलने वाले एडीएएस फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। ग्लोबल मार्केट में कुछ समय पहले ही नई डासिया बिग्स्टर एसयूवी शोकेस हुई है जिसे भारतीय मार्केट में रेनॉ डस्टर के नाम से जाना जाता है। एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं जिसे फिलहाल 5-सीटर लेआउट में ही शोकेस किया गया है। भारत के लिए तैयार नई डस्टर के साथ कंपनी 6 और 7-सीटर बैठक व्यवस्था दे सकती है। इसका मुकाबला टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी कारों से होने वाला है।

दिखने में कैसी है बिग्स्टर

डासिया बिग्स्टर बहुत कुछ डस्टर एसयूवी जैसी ही दिख रही है जिसमें हेडलैंप के साथ वाय शेप के डीआरएल और इससे जुड़ी हुई ग्रिल शामिल हैं। एसयूवी का अगला बंपर अलग डिजाइन का है और डस्टर से इतर ब्लैक क्लैडिंग और बदले हुए एयरडैम के साथ आया है। डस्टर के मुकाबले बिग्स्टर 227 मिमी लंबी है और इसके व्हील आर्च पर ब्लैक क्लैडिंग लगाई गई है। इसके पिछले दरवाजों पर विंडो के पास लगे डोर हैंडल दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर नजर डालें तो टेललाइट पुराने हैं और बंपर में मामूली बदलाव हुए हैं। कंपनी ने इसे 17 और 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं।

ये भी पढ़ें : Mahindra Thar Roxx ने फिर जीता ग्राहकों का दिल, BNCAP से मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

कम दाम में फीचर्स की भरमार

डासिया बिग्स्टर का केबिन रेनॉ डस्टर जैसा ही है जिसमें 10.1 इंच का सेंट्रल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है। इसके ठीक नीचे कार का सेंटर कंसोल है। एसयूवी के एसी वेंट्स को कॉपर शेड देने के साथ कंपनी ने वाय आकार की डिटेल दी है। कंपनी ने ग्राहकों को चुनने के लिए 7 और 10 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले के विकल्प दिए हैं। एसयूवी के बाकी फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ड्राइवर्स सीट, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक टेलगेट और वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं। कंपनी ने इसे सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है और ये साइज में कुछ बड़ी हो गई है।

कितना दमदार होगा इंजन

डासिया ने बिग्स्टर एसयूवी को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और माइल्ड हाइब्रिड इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है। इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल करीब 155 बीएचपी ताकत बनाता है, वहीं माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम 1.2-लीटर इंजन में मिला है जो 140 बीएचपी जनरेट करता है। रेनॉ का दावा है कि बिग्स्टर के साथ मिला 1.2-लीटर इंजन एलपीजी से भी चलेगा और एक बार ये फुल चार्ज होने पर 1,450 किमी तक चलाया जा सकता है। भारतीय मार्केट में इसके साथ डीजल इंजन विकल्प दिया जाएगा या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि ये एसयूवी हमारे देश में एलपीजी पर नहीं, संभवत: सीएनजी पर चलेगी अगर कंपनी ये इंजन इसमें देती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited