2025 Renault Duster को मिलेंगे ADAS फीचर्स, दिखने में जबरदस्त है SUV

2025 Renault Duster To Get ADAS: ताजा स्पाय फोटोज में एसयूवी को मिलने वाले एडीएएस फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। ग्लोबल मार्केट में कुछ समय पहले ही नई डासिया बिग्स्टर एसयूवी शोकेस हुई है जिसे भारतीय मार्केट में रेनॉ डस्टर के नाम से जाना जाता है।

भारत के लिए तैयार नई डस्टर के साथ कंपनी 6 और 7-सीटर बैठक व्यवस्था दे सकती है

मुख्य बातें
  • नई जनरेशन डस्टर को मिलेगा एडीएएस
  • नए स्पाय शॉट में जानकारी आई सामने
  • भारत में जारी है नई एसयूवी की टेस्टिंग

2025 Renault Duster To Get ADAS: रेनॉ इंडिया जल्द देश में नई जनरेशन डस्टर लॉन्च करने वाली जिसे दोबार टेस्टिंग करते देखा गया है। ताजा स्पाय फोटोज में एसयूवी को मिलने वाले एडीएएस फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। ग्लोबल मार्केट में कुछ समय पहले ही नई डासिया बिग्स्टर एसयूवी शोकेस हुई है जिसे भारतीय मार्केट में रेनॉ डस्टर के नाम से जाना जाता है। एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं जिसे फिलहाल 5-सीटर लेआउट में ही शोकेस किया गया है। भारत के लिए तैयार नई डस्टर के साथ कंपनी 6 और 7-सीटर बैठक व्यवस्था दे सकती है। इसका मुकाबला टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी कारों से होने वाला है।

दिखने में कैसी है बिग्स्टर

डासिया बिग्स्टर बहुत कुछ डस्टर एसयूवी जैसी ही दिख रही है जिसमें हेडलैंप के साथ वाय शेप के डीआरएल और इससे जुड़ी हुई ग्रिल शामिल हैं। एसयूवी का अगला बंपर अलग डिजाइन का है और डस्टर से इतर ब्लैक क्लैडिंग और बदले हुए एयरडैम के साथ आया है। डस्टर के मुकाबले बिग्स्टर 227 मिमी लंबी है और इसके व्हील आर्च पर ब्लैक क्लैडिंग लगाई गई है। इसके पिछले दरवाजों पर विंडो के पास लगे डोर हैंडल दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर नजर डालें तो टेललाइट पुराने हैं और बंपर में मामूली बदलाव हुए हैं। कंपनी ने इसे 17 और 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं।

End Of Feed