2025 Tata Tigor हुई पहले से ज्यादा पैसा वसूल, आपके बजट में फिट बैठेगी इसकी कीमत
2025 Tata Tigor Launched In India: टाटा मोटर्स ने भारत में नई टियागो सबकॉम्पैक्ट सेडान का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये है। टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस ल्यूक्स की एक्सशोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये तक जाती है। इसे नए फीचर्स और वेरिएंट्स में बदलावों के साथ पेश किया गया है।
टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस ल्यूक्स की एक्सशोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये तक जाती है।
- 2025 टाटा टिगोर भारत में लॉन्च
- 6 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
- नए फीचर्स मिले, वेरिएंट भी बदले
2025 Tata Tigor Launched In India: टाटा मोटर्स ने साल 2025 के लिए अपने लाइनअप को अपडेट करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने देश में नई टियागो सबकॉम्पैक्ट सेडान का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये है। टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस ल्यूक्स की एक्सशोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इस किफायती कार को नए रंगों के अलावा बदले हुए वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उतारा है। इसके अलावा केबिन में नई तकनीक और फीचर्स भी दिए गए हैं। कुल मिलाकर कब बजट में सेडान का ये अपडेटेड विकल्प बन गई है।
2025 Tata Tigor: वेरिएंट्स में कितना बदलाव
टाटा मोटर्स ने 2025 टिगोर के वेरिएंट्स में भी बड़े बदलाव किए हैं। इनमें पेट्रोल टिगोर लाइनअप अब एक्सएम ट्रिम से शुरू होता है जो पहले मिड स्पेक था। इसके बेस एक्सई वेरिएंट की बिक्री अब कंपनी ने बंद कर दी है। यहां नया मिड स्पेक एक्सटी वेरिएंट और फुली लोडेड एक्सजेड प्लस ल्यूक्स वेरिएंट जोड़े गए हैं जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों में उपलब्ध हैं। टिगोर सीएनजी लाइनअप की शुरुआती भी अब एक्सटी वेरिएंट से होती है, क्योंकि एक्सएम वेरिएंट बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : नए वेरिएंट्स और नए फीचर्स के साथ आई 2025 Tata Nexon, कीमत 8 लाख से भी कम
2025 Tata Tigor: नए फीचर्स से लोडेड
2025 टाटा टिगोर के साथ नया स्टीयरिंग व्हील डिजाइन दिया गया है जो इलुमिनेटेड टाटा लोगो से लैस है। इसके अलावा सभी वेरिएंट्स में 3 पॉइंट सीटबेल्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर मिले हैं। महंगे एक्सजेड वेरिएंट में अलग से एलईडी हेडलैंप्स और टॉप मॉडल को नया 10.25 इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, नया हाई डेफिनेशन रिवर्स कैमरा और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एलईडी रीडआउट यूनिट दी गई हैं।
2025 Tata Tigor: कितना दमदार है इंजन
नई टिगोर का एक्सजेड प्लस ल्यूक्स में 360 डिग्री कैमरा, ऑटो फेल्डिंग विंग मिरर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स जैसे फीचर्स से लोडेड है। इस कार के साथ पहले वाला 1.2-लीटर तीन सिलेंरडर पेट्रोल इंजन मिला है जो फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं, हालांकि एंट्री लेवल वेरिएंट में आपको एएमटी गियरबॉक्स नहीं मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
नए वेरिएंट्स और नए फीचर्स के साथ आई 2025 Tata Nexon, कीमत 8 लाख से भी कम
महंगी स्पोर्ट्स बाइक जैसी दिखती है 2025 Bajaj Pulsar RS200, कीमत बस इतनी
BMW India ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड, पिछले साल के मुकाबले 11 बढ़ोतरी दर्ज
3 महीने में Tata Motors ने बेच डालीं 1.40 लाख गाड़ियां, लग्जरी कारें भी खूब बिकीं
2025 Tata Tiago भारत में हुई लॉन्च, कीमत जान बेच डालेंगे अपनी पुरानी कार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited