2025 Tata Tigor हुई पहले से ज्यादा पैसा वसूल, आपके बजट में फिट बैठेगी इसकी कीमत

2025 Tata Tigor Launched In India: टाटा मोटर्स ने भारत में नई टियागो सबकॉम्पैक्ट सेडान का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये है। टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस ल्यूक्स की एक्सशोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये तक जाती है। इसे नए फीचर्स और वेरिएंट्स में बदलावों के साथ पेश किया गया है।

टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस ल्यूक्स की एक्सशोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये तक जाती है

मुख्य बातें
  • 2025 टाटा टिगोर भारत में लॉन्च
  • 6 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
  • नए फीचर्स मिले, वेरिएंट भी बदले

2025 Tata Tigor Launched In India: टाटा मोटर्स ने साल 2025 के लिए अपने लाइनअप को अपडेट करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने देश में नई टियागो सबकॉम्पैक्ट सेडान का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये है। टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस ल्यूक्स की एक्सशोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इस किफायती कार को नए रंगों के अलावा बदले हुए वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उतारा है। इसके अलावा केबिन में नई तकनीक और फीचर्स भी दिए गए हैं। कुल मिलाकर कब बजट में सेडान का ये अपडेटेड विकल्प बन गई है।

2025 Tata Tigor: वेरिएंट्स में कितना बदलाव

टाटा मोटर्स ने 2025 टिगोर के वेरिएंट्स में भी बड़े बदलाव किए हैं। इनमें पेट्रोल टिगोर लाइनअप अब एक्सएम ट्रिम से शुरू होता है जो पहले मिड स्पेक था। इसके बेस एक्सई वेरिएंट की बिक्री अब कंपनी ने बंद कर दी है। यहां नया मिड स्पेक एक्सटी वेरिएंट और फुली लोडेड एक्सजेड प्लस ल्यूक्स वेरिएंट जोड़े गए हैं जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों में उपलब्ध हैं। टिगोर सीएनजी लाइनअप की शुरुआती भी अब एक्सटी वेरिएंट से होती है, क्योंकि एक्सएम वेरिएंट बंद कर दिया गया है।

End Of Feed