ऐसी दिखती है नई जनरेशन Toyota Camry, लॉन्च से पहले आधिकारिक टीजर हुआ जारी

2025 Toyota Camry Debut: नई कैमरी सेडान भारत में लॉन्च होने वाली है जिसे विदेशी मार्केट में लॉन्च के करीब 1 साल बाद देश में पेश किया जाने वाला है। कंपनी ने नई कार पेश करने से पहले इसका आधिकारिक टीजर जारी किया है। कैमरी का 2025 मॉडल इस कार की नौवी पीढ़ी में पहुंच चुका है जो 11 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा।

कंपनी ने नई कार पेश करने से पहले इसका आधिकारिक टीजर जारी किया है।

मुख्य बातें
  • टोयोटा कैमरी का टीजर जारी
  • 11 दिसंबर को देश में लॉन्च
  • विदेशी मार्केट में जारी है बिक्री

2025 Toyota Camry Debut: लंबे समय से भारत में बिक रही टोयोटा की ये शानदार कार जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है। नई कैमरी सेडान भारत में लॉन्च होने वाली है जिसे विदेशी मार्केट में लॉन्च के करीब 1 साल बाद देश में पेश किया जाने वाला है। कंपनी ने नई कार पेश करने से पहले इसका आधिकारिक टीजर जारी किया है। कैमरी का 2025 मॉडल इस कार की नौवी पीढ़ी में पहुंच चुका है जो 11 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा। नई कैमरी के साथ कई बदलाव किए गए हैं जिनमें नई डिजाइन और कई सारे हाइटेक फीचर्स मिलने वाले हैं।

2025 टोयोटा कैमरी का लुक

नई टोयोटा कैमरी का स्टाइल और डिजाइन पहले से काफी अलग होने वाला है। इसके साथ नए हेडलैंप दिए गए हैं जिनसे सटे सी शेप के डीआरएल भी अच्छे दिखते हैं। इसके अगले हिस्से में एक ब्लैक पट्टी दी गई है जो पूरे अगले हिस्से को घेरती है। कार को हनीकॉम्ब पैटर्न की नई ग्रिल दी गई है जो बॉडी कलर की है। इसकी रूपरेखा पुराने मॉडल जैसी की है, लेकिन आपको देखने में ये बिल्कुल नई कार नजर आएगी। इसके अगले और पिछले हिस्से को पहले से काफी पैना बनाया गया है। इसके अलावा नए टेललैंप और नई डिजाइन के बंपस भी इसे मिले हैं।

End Of Feed