Ola Electric Scooter: ओला लेकर आई नया S1 Z, इसे बेहद खास बनाते हैं ये 5 फीचर्स
हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपना नया स्कूटर, S1 Z भारत में पेश किया है। इसका डिजाईन बेहद फ्यूचरिस्टिक है। आज हम आपको ओला के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के 5 ऐसे खास फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इसे बेहद खास बनाते हैं। अगर आप भी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यह स्कूटर आपके लिए बहुत ही काम का साबित हो सकता है।
ओला लेकर आई नया S1 Z, इसे बेहद खास बनाते हैं ये 5 फीचर्स
Ola Electric Scooter: भारतीय कर मार्केट के साथ-साथ भारतीय दोपहिया मार्केट भी तेजी से बदल रही है। भारत, दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन मार्केट है और यह मार्केट और भी तेजी से बड़ी हो रही है। इसके साथ ही इस मार्केट का रुख अब इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स की तरफ बढ़ रहा है। इसे देखते हुए विभिन्न दोपहिया वाहन निर्माता कंपनिया कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए जबरदस्त इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पेश कर रही हैं। भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने भी हाल ही में अपना नया स्कूटर S1 Z पेश किया है। आज हम आपको 5 ऐसे खास फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी ज्यादा शानदार बनाते हैं।
स्वैपेबल बैटरी पैक
ओला S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 1.5 kWh क्षमता वाला स्वैपेबल बैटरी पैक मिलता है। इस बैटरी पैक के साथ यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर आपको 75 किलोमीटर तक की दूरी तक ले जा सकता है। बैटरी खत्म होने से पहले ही आप नजदीकी सेंटर पर जाकर स्कूटर में दूसरी स्वैपेबल बैटरी लगा सकते हैं।
अतिरिक्त बैटरी पैक
ओला इलेक्ट्रिक ने कस्टमर्स की रेंज से संबंधित परेशानी को सुलझाने के लिए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एक अतिरिक्त बैटरी पैक भी दिया है। इस बैटरी पैक का इस्तेमाल कर राइडर स्कूटर की रेंज को 75 किलोमीटर से बढ़ाकर 146 किलोमीटर कर सकता है।
यह भी पढ़ें: EPFO: रिटायरमेंट के बाद PF अकाउंट से कितनी मिलेगी पेंशन, यहां समझें कैलकुलेशन
जैसी जरूरत वैसा स्कूटर
ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की S1 Z रेंज को दो वेरिएंट्स, S1 Z और S1 Z+, में पेश किया है। हालांकि दोनों ही वेरिएंट्स में बैटरी, मोटर और अन्य जरूरी चीजें एक जैसी हैं लेकिन यह अलग-अलग एक्सेसरीज के साथ आते हैं जिस वजह से विभिन्न प्रकार की जरुरतों के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। जहां S1 Z एक फैमिली स्कूटर है, वहीं S1 Z+ एक कमर्शियल स्कूटर है।
बड़े व्हील्स
ओला इलेक्ट्रिक ने इस सीरीज के दोनों ही स्कूटर्स को बड़े व्हील्स दिए हैं। हालांकि दोनों ही स्कूटर्स में स्टील व्हील्स ऑफर किये जायेंगे लेकिन जहां ओला S1 Z में आपको 12 इंच के व्हील्स देखने को मिलते हैं, वहीं ओला S1 Z+ में आपको 14 इंच के व्हील्स देखने को मिलेंगे। बड़े पहियों की बदौलत यह स्कूटर्स खराब सड़कों पर भी बेहतर राइड ऑफर कर सकते हैं।
किफायती कीमत भी तो है
अन्य सभी फीचर्स के साथ ही इन स्कूटर्स की कीमत भी इन्हें काफी आकर्षक बनाती है। इस रेंज के स्कूटर्स की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये है और टॉप वेरिएंट के लिए आपको 64,999 रुपये खर्च करने होंगे। दोनों ही स्कूटर्स को आप मात्र 500 रुपये में बुक कर सकते हैं और कंपनी का दावा है कि मई 2025 से इनकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
5 दिन बाद लॉन्च होगी नई जनरेशन Honda Amaze, सामने आ गया एक्सटीरियर और इंटीरियर
इन दो महानगरों में आगे बढ़ी Honda Activa e की डिलीवरी, बड़ा टार्गेट लेकर चल रही कंपनी
BMW की बाइक्स जल्द होंगी महंगी, जनवरी 2025 से लागू होंगी बढ़ी हुई कीमत
भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में पेश होगी Creta Electric, पेट्रोल को दूर करेंगे नमस्ते
Times Drive Green Conclave & Awards 2024: नितिन गडकरी ने ऑटोमोटिव डिजिटल प्लेटफॉर्म TimesDrive.in का किया अनावरण, 20 से अधिक विजेता हुए सम्मानित
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited