Ola Electric Scooter: ओला लेकर आई नया S1 Z, इसे बेहद खास बनाते हैं ये 5 फीचर्स

हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपना नया स्कूटर, S1 Z भारत में पेश किया है। इसका डिजाईन बेहद फ्यूचरिस्टिक है। आज हम आपको ओला के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के 5 ऐसे खास फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इसे बेहद खास बनाते हैं। अगर आप भी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यह स्कूटर आपके लिए बहुत ही काम का साबित हो सकता है।

ओला लेकर आई नया S1 Z, इसे बेहद खास बनाते हैं ये 5 फीचर्स

Ola Electric Scooter: भारतीय कर मार्केट के साथ-साथ भारतीय दोपहिया मार्केट भी तेजी से बदल रही है। भारत, दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन मार्केट है और यह मार्केट और भी तेजी से बड़ी हो रही है। इसके साथ ही इस मार्केट का रुख अब इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स की तरफ बढ़ रहा है। इसे देखते हुए विभिन्न दोपहिया वाहन निर्माता कंपनिया कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए जबरदस्त इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पेश कर रही हैं। भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने भी हाल ही में अपना नया स्कूटर S1 Z पेश किया है। आज हम आपको 5 ऐसे खास फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी ज्यादा शानदार बनाते हैं।

स्वैपेबल बैटरी पैक

ओला S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 1.5 kWh क्षमता वाला स्वैपेबल बैटरी पैक मिलता है। इस बैटरी पैक के साथ यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर आपको 75 किलोमीटर तक की दूरी तक ले जा सकता है। बैटरी खत्म होने से पहले ही आप नजदीकी सेंटर पर जाकर स्कूटर में दूसरी स्वैपेबल बैटरी लगा सकते हैं।

अतिरिक्त बैटरी पैक

ओला इलेक्ट्रिक ने कस्टमर्स की रेंज से संबंधित परेशानी को सुलझाने के लिए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एक अतिरिक्त बैटरी पैक भी दिया है। इस बैटरी पैक का इस्तेमाल कर राइडर स्कूटर की रेंज को 75 किलोमीटर से बढ़ाकर 146 किलोमीटर कर सकता है।

End Of Feed