भारत में इन 5 कारों का बेसब्री से है इंतजार, जानिये कब होंगी लॉन्च, खास फीचर्स

भारतीय कार मार्केट दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है। इस साल भारत में एक से बढ़कर एक शानदार कारें लॉन्च होनी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोगों के बीच सबसे ज्यादा बेसब्री किन कारों के लिए है? आज हम आपको इस साल लॉन्च होने जा रही 5 ऐसी कारों के बारे में बताने जिनका इंतजार लोग काफी बेसब्री से कर रहे हैं।

भारत में इन 5 कारों का बेसब्री से है इंतजार, जानिये कब होंगी लॉन्च, खास फीचर्स

Upcoming Cars In India: भारतीय कार मार्केट दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है और साल के पहले 5 महीनों के दौरान यहां कई कंपनियों ने अपनी नई कारें पेश की हैं। आने वाले कुछ महीने भी भारतीय कार मार्केट के लिए काफी खास होने वाले हैं। अभी भी कुछ कारें ऐसी हैं जिनके लॉन्च को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। आज हम आपको 5 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लॉन्च होने का इंतजार लोग काफी बेसब्री से कर रहे हैं। आइये जानते हैं कि यह कारें कब लॉन्च हो सकती हैं और इनमें क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।

टाटा अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz Racer)

टाटा अल्ट्रोज की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और जल्द ही कंपनी इस कार को भारत में लॉन्च भी कर सकती है। टाटा अल्ट्रोज रेसर में आपको 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो 120 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करेगा। अल्ट्रोज i-टर्बो के मुकाबले यह इंजन 10 हॉर्सपावर की अधिक ताकत जनरेट करेगा। नई अल्ट्रोज में आपको 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन देखने को मिलती है। आपको बता दें कि यह वही टचस्क्रीन है जो आपको टाटा की नई एसयूवी कारों में देखने को मिलती है। इसके साथ ही आपको कार में 360 डिग्री व्यू वाला नया कैमरा, हेड्स अप डिस्प्ले, वॉयस असिस्टेड सनरूफ जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

End Of Feed