सितंबर में आ रहीं ये 5 धांसू बाइकें, Bullet और Duke भी लिस्ट में शामिल
5 Bikes To Launch In September: टीवीएस (TVS) ने बीएमडब्ल्यू (BMW) के साथ साझेदारी में केवल एक बाइक, अपाचे आरआर 310 (Apache RR 310) को पेश किया है। अब 6 सितंबर को, टीवीएस आरआर 310 का नेकेड स्ट्रीटफाइटर वर्जन लॉन्च करेगी।
इस महीने कई शानदार बाइकें लॉन्च होंगी
- सितंबर में आ रही बाइकें
- इनमें टीवीएस अपाचे आरआर 310 बेस्ड नेकेड बाइक भी शामिल
- रॉयल एनफील्ड हिमालयन का नया वर्जन भी आ सकता हैa
5 Bikes To Launch In September: अगस्त में हीरो करिज्मा एक्सएमआर, टीवीएस एक्स ई-स्कूटर, होंडा एसपी160, नई ओला एस1 लाइनअप और डुकाटी डायवेल वी4 जैसी दमदार बाइकें लॉन्च हुईं। वहीं सितंबर में भी कुछ शानदार बाइकें लॉन्च होने जा रही हैं। इनमें 2024 केटीएम 390 ड्यूक (KTM 390 Duke) शामिल है। आगे जानिए और कौन-कौन सी बाइकें इस महीने होंगी लॉन्च।
संबंधित खबरें
टीवीएस अपाचे आरआर 310 बेस्ड नेकेड बाइक
अब तक, टीवीएस (TVS) ने बीएमडब्ल्यू (BMW) के साथ साझेदारी में केवल एक बाइक, अपाचे आरआर 310 (Apache RR 310) को पेश किया है। अब 6 सितंबर को, टीवीएस आरआर 310 का नेकेड स्ट्रीटफाइटर वर्जन लॉन्च करेगी। लेकिन यह सिर्फ बीएमडब्ल्यू जी 310 आर का रीबैज वर्जन नहीं होगा।
2024 केटीएम 390 ड्यूक
केटीएम ने आखिरकार 2024 390 ड्यूक से पर्दा उठा दिया है। खास बात यह है कि इस बाइक में एक बिल्कुल नया 399 सीसी थम्पर हो जो 44.8hp और 39Nm पावर जनरेट करेगा है। इसके चेसिस और साइकिल के हिस्से भी बिल्कुल नए हैं। साथ ही इसका इलेक्ट्रॉनिक्स सूट भी नया है, जो अब लॉन्च कंट्रोल में भी पैक है।
सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE
सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE को EICMA 2022 में पेश किया गया था और यह बिल्कुल नए 776cc पैरेलल-ट्विन इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे GSX-8S नेकेड बाइक के साथ शेयर किया गया है। वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी के उलट इस नए 800DE में एक आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स सूट और 21 इंच का फ्रंट व्हील है, जो इसे लीक से हटकर काफी मजबूत बनाता है।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन
रॉयल एनफील्ड हिमालयन का नया वर्जन भी सितंबर 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसकी अभी कोई कंफर्मेशन नहीं है। मगर नये वर्जन के लॉन्च होने की संभावना है।
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) का नया वर्जन 1 सितंबर को लॉन्च हो चुका है। इसकी शुरुआती कीमत 1.74 लाख रु है। कंपनी ने इस बाइक में 349 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन दिया है, जो 6,100 आरपीएम पर लगभग 19.9 बीएचपी का पावर और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
BYD Sealion 7 की बुकिंग Auto Expo 2025 में हुई शुरू, इस महीने लॉन्च होगी कार
MG ने पेश की नई M9 लग्जरी MPV, इस महीने से कंपनी शुरू करेगी कार की बुकिंग
Tata Motors ने जमाया Auto Expo में माहौल, Avinya X कॉन्सेप्ट से हटाया पर्दा
20 साल बाद लौट आई Tata Sierra, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS समेत मिले ये फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited