7 Seater Car Under 10 Lakh: खोज रहे हैं 7 सीटर, 10 लाख है बजट, ये ऑप्शंस हो सकते हैं बेस्ट
पूरे परिवार के साथ कहीं घूमने जाना हो या फिर दोस्तों के साथ ट्रिप पर ही क्यों न जाना हो, हमें सबसे पहले 7 सीटर कार ही ध्यान में आती है। क्या आप भी 7 सीटर कार खोज रहे हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये है? अगर हां तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की साबित हो सकती है। आइये आपको इस बजट में मौजूद सबसे बेस्ट 7 सीटर कारों के बारे में बताते हैं।
खोज रहे हैं 7 सीटर, 10 लाख है बजट, ये ऑप्शंस हो सकते हैं बेस्ट
7 Seater Cars: पूरे परिवार के साथ घूमने जाना हो या दोस्तों के साथ पहाड़ों की ट्रिप करनी हो, सब एक ही कार में न हों तो मजा नहीं आता। क्या आप भी 7 सीटर कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये है? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल 7 सीटर कारें खरीदना तो हर कोई चाहता है लेकिन इनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है और अक्सर यह आम आदमी के बजट से बाहर चली जाती हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए 10 लाख के बजट में भारत में मौजोद सबसे धाकड़ और जबरदस्त 7 सीटर कारों की जानकारी लेकर आये हैं।
महिंद्रा बोलेरो
महिंद्रा बोलेरो एक बहुत ही दमदार कार है और इसे इसकी विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है। कार में आपको 1493cc का इंजन मिलता है जो लगभग 75 हॉर्सपावर और 210nm जनरेट करता है। कार में आपको 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है और यह भारत में मौजूद सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस वाली कार है। यह एक रियर व्हील ड्राइव कार है और इसकी शुरूआती कीमत 9.79 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें: Dormant Account: क्या होता है डॉरमेंट अकाउंट, कहां जाते हैं इसमें मौजूद पैसे, कैसे कर सकते हैं रिएक्टिवेट?
मारुती सुजुकी अर्टिगा
यह एक MPV कार है और परिवार या फिर दोस्तों के साथ कहीं आने जाने के लिए काफी आरामदायक भी है। इस कार में 1462cc का इंजन है और यह कार आपको 20.3 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज भी प्रदान करती है। यह इंजन 101 हॉर्सपावर की ताकत और 136 nm टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में 209 लीटर का बूटस्पेस भी है और इस कार के फ्यूल टैंक की क्षमता 45 लीटर है।
रेनॉल्ट ट्राइबर
ट्राइबर भी 10 लाख के बजट में मौजूद एक शानदार 7 सीटर कार है। इस कार की कीमत 6 से 9 लाख रुपये के बीच है। इस कार में 999cc का पेट्रोल इंजन है जो 71 हॉर्सपावर की ताकत और 96 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार में भी 7 लोग बहुत ही आसानी से बैठ सकते हैं।
महिंद्रा बोलेरो नियो
बोलेरो का नया वाला अवतार महिंद्रा बोलेरो नियो के नाम से जाना जाता है। इस कार में 7 लोग बहुत ही आराम से बैठ सकते हैं। इस कार में 1493cc का इंजन है जो 74 हॉर्सपावर की ताकत और 210 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार में 370 लीटर का बूटस्पेस तो है ही साथ ही 60 लीटर का फ्यूल टैंक भी है। यह कार आपको लगभग 16 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Tata Motors ने जमाया Auto Expo में माहौल, Avinya X कॉन्सेप्ट से हटाया पर्दा
20 साल बाद लौट आई Tata Sierra, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS समेत मिले ये फीचर्स
MG ने भारत में शोकेस की नई Cyberster EV, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार
Hyundai Creta EV ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च, हाइटेक फीचर्स से लोडेड Electric SUV
New Hero Xpulse 210 भारत में हुई लॉन्च, कम कीमत पर एडवेंचर बाइक का सपना पूरा करेगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited