शाहरुख-सलमान नहीं, ये शख्स बना पहली भारतीय जिसने खरीदी मैक्लेरेन अर्तुरा

McLaren ने कुछ समय पहले ही भारत में नई Artura सुपरकार लॉन्च की है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 5.10 करोड़ रुपये है। इस कार का पहला भारतीय ग्राहक कोई सेलेब नहीं बल्कि पर्पल स्टाइल लैब्स वाले अभिषेक अग्रवाल हैं।

McLaren Artura First Indian Owner

शानदार लुक वाली नई मैक्लेरेन अर्तुरा नेक्स्ट जनरेशन हाइब्रिड सुपरकार है।

मुख्य बातें
  • मैक्लेरेन अर्तुरा का पहला ग्राहक
  • पर्पल स्टाइल लैब्स के फाउंडर
  • अभिषेक अग्रवाल ने खरीदी अर्तुरा

McLaren Artura First Indian Owner: पर्पल स्टाइल लैब्स नामक लग्जरी फैशन हाउस के फाउंडर और सीईओ अभिषेक अग्रवाल आज खबरों में हैं। सुपरकार बनाने वाली मशहूर कंपनी मैक्लेरेन ने कुछ समय पहले ही भारत में नई अर्तुरा लॉन्च की है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 5.10 करोड़ रुपये है। अभिषेक इस लग्जरी कार को खरीदने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। ब्रिटेन के इस ऑटो जायंट ने मुंबई में अपना पहला आउटलेट खोला है और इसी डीलरशिप ने खबर पर मोहर लगाई है। शानदार लुक वाली नई मैक्लेरेन अर्तुरा नेक्स्ट जनरेशन हाइब्रिड सुपरकार है।

सेलिब्रिटी फोटोग्र्राफर ने ली इमेज

5.10 करोड़ कीमत वाली इस कार की डिलीवरी लेने अभिषेक उर्फ मॉन्टी अग्रवाल सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी के साथ गए थे। इसकी फोटोज ऑनलाइन भी कई जगह नजर आई है। नई मैक्लेरेन अर्तुरा बिल्कुल नए मैक्लेरेन कार्बन लाइटवेट आर्किटेक्चर पर तैयार की गई है जो सिर्फ हाई परफॉर्मेंस के लिए तैयार की गई हैं। कार में 7.4 किलोवाट-आर बैटरी पैक लगाया गया है जो अकेले इसे 31 किमी तक रेंज देता है।

ये भी पढ़ें : सड़क दुर्घटना से बाल-बाल बचे मेस्सी, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ाा; पुलिस ने घर तक छोड़ा

3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा

खूबसूरत होने के साथ ये दमदार इंजन के साथ आई है, अर्तुरा के साथ नया 3.0 -लीटर वी6 ट्विन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिला है. हाइब्रिड असिस्टेंस वाला ये इंजन 671 बीएचपी ताकत और 720 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 2-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इस कार की टॉप स्पीड 300 किमी/घंटा तक सीमित रखी गई है। सिर्फ 3 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।

8.3 सेकंड में 0-200 किमी/घंटा

ये कार 200 किमी/घंटा रफ्तार पर पहुंचने में 8.3 सेकंड समय लेती है। अर्तुरो के साथ चार ड्राइविंग मोड्स - ई-मोड, कम्फर्ट्र, स्पोर्ट और ट्रैक दिए गए हैं। इसके साथ मिला ई-मोड डिफॉल्ट मोड है जिसमें कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक बन जाती है। कम्फर्ट मोड में वी6 पेट्रोल इंजन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर ताकत देता है जिससे काफी ईंधन बचता है। स्पोर्ट मोड में कार का इंजन अपनी पूरी क्षमता देना शुरू कर देता है। अंत में ट्रैक मोड हाईब्रिड पावर पर काम करता है, लेकिन तेज रफ्तार है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited