शाहरुख-सलमान नहीं, ये शख्स बना पहली भारतीय जिसने खरीदी मैक्लेरेन अर्तुरा

McLaren ने कुछ समय पहले ही भारत में नई Artura सुपरकार लॉन्च की है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 5.10 करोड़ रुपये है। इस कार का पहला भारतीय ग्राहक कोई सेलेब नहीं बल्कि पर्पल स्टाइल लैब्स वाले अभिषेक अग्रवाल हैं।

शानदार लुक वाली नई मैक्लेरेन अर्तुरा नेक्स्ट जनरेशन हाइब्रिड सुपरकार है

मुख्य बातें
  • मैक्लेरेन अर्तुरा का पहला ग्राहक
  • पर्पल स्टाइल लैब्स के फाउंडर
  • अभिषेक अग्रवाल ने खरीदी अर्तुरा

McLaren Artura First Indian Owner: पर्पल स्टाइल लैब्स नामक लग्जरी फैशन हाउस के फाउंडर और सीईओ अभिषेक अग्रवाल आज खबरों में हैं। सुपरकार बनाने वाली मशहूर कंपनी मैक्लेरेन ने कुछ समय पहले ही भारत में नई अर्तुरा लॉन्च की है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 5.10 करोड़ रुपये है। अभिषेक इस लग्जरी कार को खरीदने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। ब्रिटेन के इस ऑटो जायंट ने मुंबई में अपना पहला आउटलेट खोला है और इसी डीलरशिप ने खबर पर मोहर लगाई है। शानदार लुक वाली नई मैक्लेरेन अर्तुरा नेक्स्ट जनरेशन हाइब्रिड सुपरकार है।

सेलिब्रिटी फोटोग्र्राफर ने ली इमेज

5.10 करोड़ कीमत वाली इस कार की डिलीवरी लेने अभिषेक उर्फ मॉन्टी अग्रवाल सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी के साथ गए थे। इसकी फोटोज ऑनलाइन भी कई जगह नजर आई है। नई मैक्लेरेन अर्तुरा बिल्कुल नए मैक्लेरेन कार्बन लाइटवेट आर्किटेक्चर पर तैयार की गई है जो सिर्फ हाई परफॉर्मेंस के लिए तैयार की गई हैं। कार में 7.4 किलोवाट-आर बैटरी पैक लगाया गया है जो अकेले इसे 31 किमी तक रेंज देता है।

End Of Feed