लैपटॉप बनाने वाली कंपनी Acer ने पेश किया पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत बस इतनी

लैपटॉप जैसे अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली कंपनी Acer ने भारत में अपना पहला Electric Scooter MUVI 125 4G लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 99,999 है और बिजनेस टू बिजनेस में इसे इस्तेमाल किया जाएगा।

MUVI 125 4G एक्सोरू कीम 99,999 ुपय

मुख्य बातें
  • एसर की देशी ईवी सेगमेंट में एंट्री
  • पेश किया पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • 99,999 रुपये MUVI की कीमत

Acer Electric Scooter: इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली ताईवान की कंपनी एसर ने अब इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में एंट्री कर ली है। एसर अब तक मुख्य रूप से लैपटॉप बेच रही थी, लेकिन अब इसने भारत में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम मुवी 125 4जी है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 99,999 रुपये रखी गई है। एसर के लिए ये ई-स्कूटर को डिजाइन और मैन्युफैक्चर करने का काम थिंक ईबाइकगो नामक अर्बन मोबिलिटी स्टार्टअप का है। इसके लिए एक लाइसेंस एग्रिमेंट हुआ है जिसमें मुंबई का ये स्टार्टअप दो और तीन-पहिया इलेक्ट्रिक वाहन एसर को बनाकर देगा।

आम जनता के लिए नहीं?

कंपनी ने कहा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कस्टम बिल्ट है और फूड डिलीवरी के साथ ग्रोसरी डिलीवरी के काम आएगी। बिजनेस टू बिजनेस के लिए इसे इस्तेमाल किया जाएगा, यानी फिलहाल ये सिर्फ स्विगी जोमेटो जैसे बिजनेस के लिए तैयार की जा रही है। कंपनी का कहना है कि एसर मुवी 125 4जी राज्यों से मिलने वाली सब्सिडी के लिए उपयुक्त है और इसके साथ स्वैपेबल बैटरी सिस्टम दिया गया है।

End Of Feed