राजकुमार राव ने खरीदी Mercedes की धांसू लग्जरी SUV, चौंका देगी कार की कीमत
Bollywood में अपनी Acting से दबदबा बनाने वाले Rajkumar Rao ने नई Mercedes Luxury SUV खरीदी है. नई कार की एक्सशोरूम कीमत 1.90 करोड़ रुपये है और इसके केबिन को देखकर कीमत पैसा वसूल लगती है.
ये दमदार लग्जरी SUV है जिसे फिल्मी सितारों के बीच खासा पसंद किया जाता है.
मुख्य बातें
- राजकुमार राव की नई लग्जरी SUV
- एक्सशोरूम कीमत 1.19 करोड़ रुपये
- कई बॉलीवुड सेलेब्स की सवारी बनी
Actor Rajkumar Rao Brings Home New Mercedes GLS SUV: OTT प्लेटफॉर्म्स आने के बाद भारत में अब लोगों को बेहतरीन कंटेंट की आदत लग चुकी है, ऐसे में स्टारडम की जगह इंडस्ट्री में बने रहने के लिए बेहतरीन एक्टिंग आना बहुत जरूरी हो गया है. यही हुनर राजकुमार राव के अंदर है जो बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग की धाक जमा चुके हैं. अब उन्होंने अपने लिए नई मर्सिडीज-बेंज जीएलएस खरीदी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.19 करोड़ रुपये है. ये दमदार लग्जरी SUV है जिसे फिल्मी सितारों के बीच खासा पसंद किया जाता है और बीते कुछ महीनों में ही कई सेलेब्स ने ये नई कार खरीदी है.
कितना दमदार है इंजन
मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 400डी 4मैटिक के साथ 3.0-लीटर का 6-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 330 एचपी ताकत और 700 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने SUV के इस दमदार इंजन को 9जी-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक सस्पेंशन दिया है जो चारों पहियों को ताकत देता है, कहने का मतलब ये 4-व्हील ड्राइव SUV है. सिर्फ 6.3 सेकंड में ही ये 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 238 किमी/घंटा बताई गई है.
देश में सबसे महंगी मर्सिडीज SUV
जीएलए भारतीय मार्केट में मर्सिडीज-बेंज की सबसे महंगी SUV है जिसका केबिन कीमत के हिसाब से बेहद आरामदायक है और खूब सारे हाइटेक फीचर्स के साथ आता है. ड्राइवर सीट हो या पिछली, हर जगह आपको ये कार लग्जरी फील देती है और यहीं इसकी कीमत भी वसूल होती है. प्रीमियम और रिच इंटीरियर के अलावा लेटेस्ट तकनीक और कनेक्टिविटी फीचर्स, आरामदायक अपहोल्स्ट्री और मनोरंजन के कई सारे फीचर्स इस लग्जरी SUV के साथ मुहैया कराए गए हैं.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited