Actress Neetu Singh ने खरीदी जानदार लग्जरी SUV, बेहद खूबसूरत हैं दोनों

Bollywood की जानी-मानी हस्ती Actress Neetu Singh ने हाल में खुदकी कार को अपग्रेड किया है और नई Mercedes-Maybach GLS 600 खरीदी है. नीतू सिंह की नई सवारी Luxury SUV है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.92 करोड़ रुपये है.

हाल में नई जीएलएस की डिलीवरी नीतू सिंह ने अपने घर पर ली है.

मुख्य बातें
  • नीतू सिंह ने खरीदी नई लग्जरी SUV
  • करीब 3 करोड़ की है मायबाक GLS
  • जानदार लुक, शानदार फीचर्स से लैस

Neetu Singh Mercedes-Maybach GLS 600: फिल्म सितारों और बड़े सेलेब्स के बीच मर्सिडीज मायबाक जीएलएस काफी पसंद की जाती है और अब एक्ट्रेस नीतू सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं. ये लग्जरी एसयूवी अपने गैराज में शामिल करने वाले कई बड़े नाम हैं और हाल में नई जीएलएस की डिलीवरी नीतू सिंह ने अपने घर पर ली है. नई मायबाक जीएलएस दिखने में नीतू सिंह जितनी ही खूबसूरत है और इसके केबिन में जाकर आपको लग्जरी का असली अंदाजा होता है. यहां बेहद आरामदायक सीट्स के अलावा हाइटेक फीचर्स भी मिलते हैं.

संबंधित खबरें

Actress Neetu Singh Brings Home New Mercedes Maybach GLS 600 SUV

संबंधित खबरें

गजब दिखती है ये लग्जरी एसयूवी

संबंधित खबरें
End Of Feed