सिर्फ 35,000 रुपये में पेट्रोल का झंझट खत्म, 90 सेकंड में बैटरी होगी फुल चार्ज

IIT Delhi के पूर्व छात्रों ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए Baaz नामक Electric Vehicle Startup खोला है. ये स्टार्टअप कम कीमत वाला बेहद सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है जिसके बिना बैटरी वाले मॉडल की कीमत सिर्फ 35,000 रुपये है.

Baaz Electric Scooter

अंतिम मील तक पहुंचने वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स तैयार किए जा रहे हैं.

मुख्य बातें
  • बहुत सस्ता है बाज इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • सिर्फ 35,000 रुपये में घर ला सकते हैं
  • 90 सेकंड में बदलती है इसकी बैटरी

Affordable Electric Scooter Baaz: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहन तेजी से ट्रेंड में आ रहे हैं, खासतौर पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स जिनकी बिक्री में कई गुना इजाफा दर्ज किया गया है. इसी मौके का फायदा बड़े वाहन निर्माताओें के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप भी उठाना चाह रहे हैं. आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्रों ने बाज बाइक्स नामक स्टार्टअप इलेक्ट्रिक यातायात के लिए शुरू किया है जिसमें अंतिम मील तक पहुंचने वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स तैयार किए जा रहे हैं.

कीमत सिर्फ 35,000 रुपये

बाज ने 35,000 रुपये का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है जिसके साथ स्वैपेबल बैटरी सेटअप मिलता है. इस कीमत पर ये ई-स्कूटर बिना बैटरी के आता है, हालांकि स्वैपिंग ईकोसिस्टम की मदद से आप चुटकियों में इसकी बैटरी बदल सकते हैं. बाज इलेक्ट्रिक स्कूटर और इसके लिए तैयार किया जा रहा पूरा ईकोसिस्टम मेड-इन-इंडिया है. बता दें कि 90 सेकंड से भी कम समय में स्कूटर की बैटरी को स्वैप किया जा सकता है, इसके अलावा बैटरी की उम्र करीब 2,000 चार्ज तक होगी.

सिंगल चार्ज में चलेगी 100 KM तक

कंपनी का दावा है कि स्कूटर में लगी बैटरी आईपी65 रेटेड है और इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है. इसके अलावा सिंगल चार्ज में बाज इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किमी तक चलाया जा सकता है. ये ईवी उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो रोजाना कई जगहों पर जाकर हल्का सामान पहुंचाते या लोगों से संपर्क करते हैं. इस कीमत में अगर आप ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते हैं तो करीब 1 या 2 साल में ही पेट्रोल बचाकर इतनी कीमत वसूली जा सकती है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited