BMW Price Hike: BMW की कारें जनवरी से हो जाएंगी महंगी, लगभग सभी वाहन निर्माता इस लिस्ट में शामिल

Audi और Mercedes के बाद अब BMW ने भी वाहनों की कीमत 1 जनवरी 2024 से बढ़ाने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा Maruti Suzuki, Tata, Hyundai, Mahindra और Honda जैसे वाहन निर्माता पहले ही ये घोषणा कर चुके हैं।

सभी मॉडल की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है

मुख्य बातें
  • महंगी होंगी बीएमडब्ल्यू की सभी कारें
  • 1 जनवरी 2024 से बढ़ जाएंगी कीमत
  • लगभग सभी कंपनियों बढ़ाएंगी दाम

BMW India Price Hike: लग्जरी कार कंपनियों में ऑडी और मर्सिडीज—बेंज के बाद अब बीएमडब्ल्यू ने भी वाहनों की कीमत जनवरी 2024 से बढ़ाने की घोषणा कर दी है। जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने विदेशी विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव और कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के प्रतिकूल प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए एक जनवरी से अपने सभी मॉडल की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। गौरतलब है कि ये एक ट्रेंड बन गया है जहां नए साल और नए वित्त वर्ष की शुरुआती में वाहन निर्माता गाड़ियों के दाम बढ़ा देते हैं।

संबंधित खबरें

बन गया है एक ट्रेंड

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू इंडिया का सभी मॉडल में मूल्यवृद्धि लागू करने का निर्णय मौजूदा परिप्रेक्ष्य के अनुरूप है। उन्होंने कहा, ‘‘विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव और कच्चे माल की बढ़ती लागत के चलते यह मूल्य समायोजन महत्वपूर्ण संतुलन बनाए रखेगा।’’ इस कंपनी ने भी बाकी कंपनियों की तर्ज पर एक राग में लागत मूल्य बढ़ने का हवाला देकर वाहनों की कीमत बढ़ा दी हैं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : मारुति सुजुकी स्टॉक क्लियरेंस सेल, इसी महीने खरीद पर बचा सकते हैं 2.30 लाख रुपये

संबंधित खबरें
End Of Feed