बीत गई दिवाली, मगर TATA की कारों पर अब भी है ऑफर, सस्ते में खरीदें टियागो, टिगोर, पंच, अल्ट्रोज और हैरियर

Offer On Tata Cars: इस महीने टाटा हैरियर और सफारी के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर कुल 1.4 लाख रुपये की छूट ले सकते हैं। ऑफर्स में कैश छूट, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट बोनस शामिल हैं।

Offer On Tata Cars

टाटा कारों पर ऑफर

मुख्य बातें
  • टाटा कारों पर ऑफर बरकरार
  • नवंबर तक सस्ते में खरीदें
  • पंच और हैरियर पर ऑफर
Offer On Tata Cars: दिवाली के बाद भी टाटा कारों (Tata Cars) पर ऑफर बरकरार है। ये ऑफर पूरे नवंबर महीने चलेगा। आप इस महीने टाटा हैरियर और सफारी के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर कुल 1.4 लाख रुपये की छूट ले सकते हैं। ऑफर्स में कैश छूट, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट बोनस शामिल हैं।

टाटा टियागो और टिगोर

इन कारों के पेट्रोल मॉडलों पर 55,000 रु तक की कुल छूट मिल रही है। लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑफर में 35,000 रु की कैश छूट, 15,000 का एक्सचेंज बोनस और 5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
सीएनजी वेरिएंट में टाटा टियागो और टिगोर दोनों के पुराने सिंगल-सिलेंडर मॉडल पर 75,000 रु का ऑफर है, जिसमें 50,000 की कैश छूट, 20,000 का एक्सचेंज ऑफर और 5,000 का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। नए ट्विन-सिलेंडर मॉडल पर 20,000 रु की अधिक छूट मिल रही है।

टाटा पंच और अल्ट्रोज

टाटा पंच पर 5,000 से 10,000 रु तक की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है। दूसरी ओर अल्ट्रोज पर 35,000 तक की कुल छूट मिल रही है, जिसमें 20,000 की नकद छूट, एक्सचेंज ऑफर पर अतिरिक्त 10,000 और 5,000 का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है।

टाटा हैरियर (प्री-फेसलिफ्ट मॉडल)

हैरियर पर कुल 1.4 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 75,000 का नकद डिस्काउंट, 50,000 का एक्सचेंज ऑफर और 15,000 का अतिरिक्त कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

टाटा सफारी (प्री-फेसलिफ्ट मॉडल

टाटा सफारी पर भी कुल 1.4 लाख की छूट मिल रही है। इसमें 75,000 की नकद छूट, 50,000 का एक्सचेंज ऑफर और 15,000 की अतिरिक्त कॉर्पोरेट छूट शामिल है। ध्यान रहे कि ये छूट डीलरशिप के आधार पर कम-ज्यादा हो सकती हैं और स्टॉक की उपलब्धता और लोकेशन पर निर्भर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited