महिंद्रा से मारुति और टाटा से मर्सिडीज तक, ये कंपनियां जनवरी 2024 से महंगी करने वाली हैं कारें

बीते कुछ सालों से नए वर्ष या नए वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले ही भारतीय मार्केट में लगभग सभी वाहन निर्माता अपनी कारों के दाम बढ़ा रहे हैं। अब ये एक ट्रेंड बन गया है जिसमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा और मर्सिडीज के साथ ऑडी ने ये घोषणा कर दी है।

मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा और मर्सिडीज के साथ ऑडी ने ये घोषणा कर दी है

मुख्य बातें
  • महिंद्रा भी बढ़ाएगी गाड़ियों की कीमत
  • टाटा मारुति ने पहले कर दी घोषणा
  • ऑडी और मर्सिडीज भी इस लिस्ट में

Car Price Hike: वाहन विनिर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ऑडी इंडिया ने सोमवार को अगले साल की शुरूआत से यात्री वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनियों ने इसके लिए मुद्रास्फीति और उपकरणों की बढ़ी हुई कीमतों से लागत दबाव सहित विभिन्न कारणों का हवाला दिया है। इसके अलावा, टाटा मोटर्स और मर्सिडीज बेंज इंडिया भी जनवरी से अपने मॉडलों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) कम कीमत की छोटी कार ऑल्टो से लेकर मल्टी-यूटिलिटी वाहन इनविक्टो तक वाहनों की एक श्रृंखला बेचती है।

संबंधित खबरें

मारुति सुजुकी की वजह

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि कुछ मॉडलों में ‘बड़ी’ मूल्य वृद्धि होगी। उन्होंने कहा, “चारों ओर मुद्रास्फीति का दबाव है। वस्तुओं के दाम में उतदा-चढ़ाव भी है। यही कारण है कि हमने जनवरी में कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है।” एमएसआई ने इससे पहले इसी साल अप्रैल में वाहन की कीमतों में 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इससे पिछले वित्त वर्ष में कीमत में कुल 2.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।

संबंधित खबरें

महिंद्रा एंड महिंद्र का इजाफा

संबंधित खबरें
End Of Feed