Akanksha Dubey ने हाल में खरीदी थी नई प्रीमियम SUV, ठीक से चला भी नहीं पाईं
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे रविवार को वाराणसी के एक होटल में पंखे से लटकी पाई गईं है और पुलिस इसे आत्महत्या मानकर मामले की जांच कर रही है. आकांक्षा ने हाल ही में अपने लिए नई एमजी हैक्टर एसयूवी खरीदी थी.
इन्होंने अगस्त 2022 में ही अपने लिए नई दमदार एमजी हैक्टर एसयूवी खरीदी थी.
- आकांक्षा दुबे ने खरीदी थी SUV
- ठीक से चला भी नहीं पाईं हैक्टर
- वाराणसी के होटल में किया सुसाइड
Akanksha Dubey MG Hector SUV: आकांक्षा दुबे रविवार को अपनी शूटिंग के सिलसिले में बनारस आईं थीं. शूटिंग खत्म होने के बाद वो वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल पहुंची थीं. रविवार की सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आईं तो साथियों के कहने पर होटल के कर्मचारियों ने मास्टर चाभी से उनके कमरे का गेट खोला. इसके बाद आकांक्षा दुबे का शव पंखे पर दुपट्टे से लगाये गए फंदे से लटकता पाया गया था. आकांक्षा ने 'कसम पैदा करने वाले की '2', मुझसे शादी करोगी' (भोजपुरी) और 'वीरों के वीर' समेत कई फिल्मों में काम करके लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई थी. इन्होंने अगस्त 2022 में ही अपने लिए नई दमदार एमजी हैक्टर एसयूवी खरीदी थी.
जोरदार फीचर्स वाला 2023 मॉडल
मॉरिस गैराजेस यानी एमजी ने नई 2023 हैक्टर भारत में लॉन्च कर दी है जिसके साथ कई सारे नए और अपडेटेड फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने सबसे बड़ा अपडेट एडीएएस से किया है जो कई हाइटेक सेफ्टी फीचर्स एसयूवी में उपलब्ध कराता है. इसके अलावा नई एमजी हैक्टर को लेवल-2 ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम भी मिला है जिससे इसे चलाना काफी आसान काम हो जाता है. कंपनी ने 2023 हैक्टर के केबिन में बड़े साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जिसे कार के अमूमन सभी फीचर्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
कितना दमदार है एसयूवी का इंजन
एमजी ने नई हैक्टर फेसलिफ्ट के साथ दो इंजन विकल्प दिए हैं जिनमें पहला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है और दूसरा 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन है. टर्बो पेट्रोल इंजन 141 बीएचपी ताकत और 250 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं कंपनी ने इसे 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स से लैस किया है. दूसरी ओर 2-लीटर टर्बो डीजल इंजन 168 बीएचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. ये इंजन को सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
BYD Sealion 7 की बुकिंग Auto Expo 2025 में हुई शुरू, इस महीने लॉन्च होगी कार
MG ने पेश की नई M9 लग्जरी MPV, इस महीने से कंपनी शुरू करेगी कार की बुकिंग
Tata Motors ने जमाया Auto Expo में माहौल, Avinya X कॉन्सेप्ट से हटाया पर्दा
20 साल बाद लौट आई Tata Sierra, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS समेत मिले ये फीचर्स
MG ने भारत में शोकेस की नई Cyberster EV, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited