अब तक की सबसे दमदार Bajaj Pulsar लॉन्च को तैयार, कंपनी ने जारी किया नया टीजर
Most Powerful Bajaj Pulsar NS400: बजाज ऑटो 3 मई को भारत में बिल्कुल नई पल्सर एनएस400 लॉन्च करने वाली है जिसका नया टीजर कंपनी ने जारी कर दिया है। टीजर में बाइक का अगला हिस्सा और स्टाइलिश लुक वाले अलॉय व्हील्स नजर आए हैं।
टीजर में बाइक का अगला हिस्सा और स्टाइलिश लुक वाले अलॉय व्हील्स नजर आए हैं।
- 3 मई को लॉन्च होगी सबसे दमदार पल्सर
- लॉन्च से ठीक पहले कंपनी ने टीजर दिया
- अगला हिस्सा काफी स्टाइलिश बनाया गया
Most Powerful Bajaj Pulsar NS400: भारत में बजाज अपनी अब तक की सबसे दमदार पल्सर एनएस400 मोटरसाइकिल 3 मई को भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने नई मोटरसाइकिल का एक और टीजर लॉन्च से ठीक पहले जारी किया है जिसमें बाइक की नई डिजाइन दिखाई दी है। टीजर में बाइक का अगला हिस्सा और स्टाइलिश लुक वाले अलॉय व्हील्स नजर आए हैं। कंपनी ने हाल में पल्सर एनएस125, एनएस160 और एनएस200 बाइक्स भारतीय मार्केट में लॉन्च की हैं, इसके अलावा अब 2024 अपडेट्स के साथ नई पल्सर एन250 भी मार्केट में आ गई है। बजाज पल्सर एनएस400 बिल्कुल नए स्टाइल और डिजाइन में पेश की जाएगी और ये 400 सीसी सेगमेंट की बाइक्स से मुकाबला करने वाली है।
दिखने में कैसी होगी एनएस400
बजाज ऑटो बिल्कुल नई पल्सर एनएस400 के साथ फीचर्स और डिजाइन लैंग्वेज बहुत कुछ मौजूदा एनएस लाइनअप वाले ही दे सकती है। हालांकि इसके दमदार इंजन और बिल्कुल नए मॉडल होने के लिहाज से बाइक को दूसरी डिजाइन का फ्यूल टैंक, नई स्टाइल का हेडलैंप और इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए नए रंगों में पेश कर सकती है। इसके साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल सकता है जो संभवतः एनएस200 से प्रीमियम होगा। बाइक के अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलने की उम्मीद है, वहीं डुअल चैनल एबीएस से लैस दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स भी मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Royal Enfield की ये बाइक नहीं पियेगी बूंद भर पेट्रोल, जल्द भारत में होगी लॉन्च
कितना दमदार होगा इंजन
नई पल्सर एनएस400 के साथ बजाज ऑटो बड़े साइज के व्हील्स और इसके साथ चौड़े चायर्स देने वाली है। पावर की बात करें तो बाइक को डॉमिनार से लिया गया रीट्यून वर्जन 373.3 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन मिल सकता है। ये इंजन 39.5 बीएचपी ताकत और 35 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। हमारा अनुमान है कि नई बजाज पल्सर एनएस400 की कीमत डॉमिनार 400 से कम होगी और जो करीब 2.30 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर मिलती है। नई बाइक की कीमत 2 लाख रुपये के आस-पास शुरू होने का अनुमान है। इस कीमत के साथ ये 400 सीसी सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक बन सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Maruti Suzuki Swift पर मिल रहा दमदार डिस्काउंट, नए मॉडल पर भी होगी बचत
Sony और Honda ने पेश की नई हाइटेक कार, जानें कितनी खास है Afeela 1 EV
Hyundai ने बढ़ा दी ग्राहकों की चहेती Venue की कीमत, जानें अब कितने की मिलेगी SUV
महंगा हुआ नई MG Windsor खरीदना, बढ़ती मांग के साथ कंपनी ने कीमत भी बढ़ाई
ऐसा दिखता है नई Hyundai Creta EV का इंटीरियर, सेफ्टी फीचर्स की जानकारी भी आई सामने
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited