BYD भारत में eMax 7 नाम से लॉन्च करेगी नई MPV, हाइटेक फीचर्स से लोडेड

BYD New eMax 7 MPV: बिल्ड योर ड्रीम यानी बीवायडी इंडिया बहुत जल्द ईमैक्स 7 नाम से नई एमपीवी लॉन्च करने वाली है। विदेशी मार्केट में इसे एम6 नाम से बेचा जाता है, वहीं भारतीय मार्केट में इसका नाम ईमैक्स 7 रखा गया है। इसमें मैक्स का मतलब सभी मायनों में बेहतर परफॉर्मेंस से है, वहीं 7 का मतलब छठीं से सातवीं जनरेशन में शिफ्ट से है।

विदेशी मार्केट में इसे एम6 नाम से बेचा जाता है, भारतीय मार्केट में इसका नाम ईमैक्स 7 रखा गया है

मुख्य बातें
  • eMax 7 नाम से आ रही New MPV
  • BYD भारत में जल्द लॉन्च करेगी
  • प्रीमियम कैटेगिरी की है नई MPV
BYD New eMax 7 MPV: बीवायडी ईमैक्स 7 इंडिया लॉन्चः चीन की वाहन निर्माता बीवायडी यानी बिल्ड योर ड्रीम जल्द भारत में नई प्रीमियम एमपीवी लॉन्च करने वाली है। विदेशी मार्केट में इसे एम6 नाम से बेचा जाता है, वहीं भारतीय मार्केट में इसका नाम ईमैक्स 7 रखा गया है। इसमें मैक्स का मतलब सभी मायनों में बेहतर परफॉर्मेंस से है, वहीं 7 का मतलब छठीं से सातवीं जनरेशन में शिफ्ट से है। इस कार के साथ नए एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल, ताजा अगला हिस्सा और पिछला बंपर, नई ग्रिल के साथ सैटिन फिनिश और बिल्कुल नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। फेसलिफ्टेड एमपीवी के साथ चौड़ा टेलगेट और अपडेटेड एलईडी लाइट्स भी मिले हैं।

पैसा वसूल फीचर्स से लोडेड

2024 मॉडल बीवायडी eMax 7 को खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं, इसके साथ 12.8-इंच टचस्क्रीन मिला है जिसने पहले वाले 10.2-इंच स्क्रीन की जगह ली है। इसके अलावा नई प्रीमियम एमपीवी के साथ नया स्टीयरिंग व्हील, नया गियर सिलेक्टर डायल और डुअल वायरलेस मोबाइल चार्जर दिए गए हैं। ध्यान रहे कि ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली एम6 के साथ पैनोरमिक सनरूफ, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड टेलगेट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलते हैं। ये फीचर्स भारत में भी कंपनी मुहैया कराने वाली है।
End Of Feed