Citroen ने हटाया धाकड़ लुक वाली नई SUV से पर्दा, जुलाई 2024 के बाद होगी लॉन्च

Citroen Basalt Coupe SUV Breaks Cover: सिट्रॉएन इंडिया ने बिल्कुल नई बसाल्ट कूपे एसयूवी से पर्दा हटा लिया है जो दिखने में बहुत खूबसूरत है। ये जोरदार गाड़ी होगी जो सिट्रॉएन की सी3 रेंज के मुकाबले लुक और नाम दोनों में अलग है।

ये जोरदार गाड़ी होगी जो सिट्रॉएन की सी3 रेंज के मुकाबले लुक और नाम दोनों में अलग है

मुख्य बातें
  • नई सिट्रॉएन बसाल्ट से हटा पर्दा
  • शानदार कूपे स्टाइल वाली एसयूवी
  • 2024 के दूसरे हाफ में होगी लॉन्च

Citroen Basalt Breaks Cover: सिट्रॉएन इंडिया ने नई बसाल्ट विजन कॉन्सेन्ट एसयूवी से पर्दा हटा लिया है। कंपनी 2024 के दूसरे हाफ में इसे भारत में लॉन्च करने वाली है। दिखने में ये बहुत जोरदार एसयूवी है और बहुत कुछ आगामी टाटा कर्व कूपे एसयूवी जैसी नजर आ रही है। सिट्रॉएन की ये नई एसयूवी मेड-इन-इंडिया होगी और ये कंपनी की देश में दूसरी एसयूवी होगी। ये पुष्टि भी हो चुकी है कि आगामी एसयूवी का नाम बसाल्ट होगा और कॉन्सेप्ट मॉडल लगभग प्रोडक्शन के लिए तैयार है। ये जोरदार गाड़ी होगी जो सिट्रॉएन की सी3 रेंज के मुकाबले लुक और नाम दोनों में अलग है।

मिला शानदार कूपे डिजाइन

स्मार्ट कार प्लेटफॉर्म पर बनी ये एसयूवी आगे से देखने पर सी3 एयरक्रॉस जैसी नजर आती है, वहीं इसका पिछला हिस्सा बिल्कुल उलट कूपे स्टाइल का है। इसके साथ भी स्प्लिट हेडलैंप्स, ग्रिल और अगले हिस्से के कई पुर्जे कंपनी के सिग्नेचर हैं। इसके अलॉय व्हील्स भी काफी आकर्षक हैं, कुल मिलाकर दिखने में ये जोरदार है। पिछले हिस्से पर नजर डालें तो ये दिखने में तगड़ा है, इसके साथ झुकती हुई छत मिली है जो कूपे स्टाइल और पूरा करती है। सी-पिलर पर भी संभवतः इंडिकेटर दिया गया है जो आकर्षक लग रहा है।

End Of Feed