ओ भाईसाब, सिर्फ 7.99 लाख रुपये कीमत पर लॉन्च नई सिट्रॉएन बसाल्ट कूपे एसयूवी

Citroen Basalt Introductory Price: सिट्रॉएन इंडिया ने बेहद आकर्षक कीमत पर सिट्रॉएन बसाल्ट कूपे एसयूवी लॉन्च कर दी है। कंपनी ने 7.99 लाख रुपये इंट्रोडक्टरी कीमत पर ये कार भारत में लॉन्च की है। 31 अक्टूबर 2024 तक बुकिंग कराने वालों को इस खास कीमत पर कार मिलेगी।

31 अक्टूबर तक बुकिंग कराने वालों को ही इस कीमत पर ये कूपे एसयूवी उपलब्ध होगी

मुख्य बातें
  • सिट्रॉएन बसाल्ट भारत में हुई लॉन्च
  • सिर्फ 7.99 लाख रुपये रखी कीमत
  • 31 अक्टूबर तक लागू खास कीमत
Citroen Basalt Introductory Price: सिट्रॉएन ने भारतीय मार्केट में नई बसाल्ट कूपे एसयूवी लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस कार की इंट्रोडक्टरी कीमत 7.99 लाख रुपये रखी है जो बेहद आकर्षक है और इसपर असल में विश्वास करना मुश्किल हो रहा है। इसमें दिलचस्पी रखने वाले 11,001 रुपये के साथ कार की बुकिंग करा सकते हैं। हालांकि 31 अक्टूबर 2024 तक कार की बुकिंग कराने वालों को ही इस कीमत पर ये कूपे एसयूवी उपलब्ध होगी। दिखने में ये बहुत कुछ आगामी टाटा कर्व एसयूवी जैसी भी है। हालांकि बसाल्ट सिट्रॉएन इंडिया की नई एसयूवी है जो दिखने में वाकई बहुत आकर्षक है। इसके साथ 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिले हैं, वहीं बॉडी क्लैडिंग भी इसे काफी आकर्षक बनाती है जो मैट फिनिश में आई है।

फीचर्स और क्विपमेंट्स

सिट्रॉएन बसाल्ट के साथ सी3 एयरक्रॉस की अंडरपिनिंग्स मिली हैं, वहीं इसकी झुकती हुई रूफलाइन इसके पिछले हिस्से में लगे स्पॉइलर तक जाती है। टेललाइट एलईडी जैसी दिखती है, लेकिन ये पारंपरिक लाइट बल्ब वाली है। इसे 5 रंगों - पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे, गार्नेट रेड और कॉस्मो ब्लू में उपलब्ध कराया गया है। केबिन में झांकें तो अच्छी डिजाइन वाले डैशबोर्ड पर 10.25-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन, 7-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 15 वाट वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसे कई फीचर्स मिले हैं।
End Of Feed