अब तक की सबसे स्मार्ट Honda Activa भारत में हुई लॉन्च, इसके साथ नहीं मिलेगी चाबी!

Honda Two-Wheelers ने भारत में बिल्कुल नई Activa 6G H-Smart लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 74,536 से 80,537 रुपये तक रखी गई है. लॉन्च होते ही ये स्कूटर इस रेंज का नया टॉप मॉडल बनकर सामने आया है.

स्कूट लॉन ोत ें ॉड गय

मुख्य बातें
  • नई होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट लॉन्च
  • शुरुआती कीमत 74,536 रुपये
  • अब तक की सबसे स्मार्ट एक्टिवा!
Honda Activa 6G H-Smart: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया एचएमएसआई ने देश में ग्राहकों की चहेती एक्टिवा 6जी का नया एच-स्मार्ट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. ये स्कूटर लॉन्च होते ही इस रेंज का टॉप मॉडल बन गया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 74,536 रुपये रखी गई है. नई होंडा एक्टिवा 6जी एच-स्मार्ट को तीन ट्रिम्स - स्टैंडर्ड, डीलक्स और स्मार्ट में पेश किया गया है जिसमें अगले दो मॉडल्स की कीमत क्रमशः 77,036 और 80,537 रुपये है. कंपनी का दावा है कि नए स्कूटर के साथ पांच नई पेटेंटेड टेकनोलॉजी एप्लिकेशंस दी गई हैं.
संबंधित खबरें
कितनी स्मार्ट है नई एक्टिवा 6जी
संबंधित खबरें
होंडा टू-व्हीलर्स का दावा है कि एक्टिवा 6जी एच-स्मार्ट के साथ कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं जिसमें स्मार्ट की के जरिए मदद से यूजर को अपना स्कूटर ढूंढने में मदद मिलती है. यहां बिना चाबी के राइडर स्कूटर को लॉक या अनलॉक कर सकता है. इस स्मार्ट की का इस्तेमाल इंजन स्टार्ट करने में तब ही किया जा सकता है जब यूजर स्कूटर के 2 मीटर के दायरे में हो. इसके अलावा यहां इंजन स्टार्ट या स्टॉप करने के लिए एक स्विच भी दिया गया है.
संबंधित खबरें
End Of Feed