इन दो महानगरों में आगे बढ़ी Honda Activa e की डिलीवरी, बड़ा टार्गेट लेकर चल रही कंपनी

New Honda Activa e Delivery Pushed: होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया ने कहा था कि फरवरी 2025 से इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी। अब कंपनी ने इस समय को भारत के दो महानगरों में आगे बढ़ा दिया है। होंडा एक्टिवा ई के लिए स्वैपेबल बैटरी स्टेशन दिल्ली और मुंबई में अप्रैल 2025 से पहले नहीं लग पाएंगे।

कंपनी मार्च 2026 तक देशभर में 500 से ज्यादा बैटरी स्वैपिंग स्टेशन शुरू करने का टार्गेट लेकर चल रही है

मुख्य बातें
  • होंडा एक्टिवा ई की डिलीवरी आगे बढ़ी
  • दिल्ली और मुंबई में अप्रैल से शुरू होगी
  • 2026 तक 500 बैटरी स्टेशन का टार्गेट

New Honda Activa e Delivery Pushed: बिल्कुल नई एक्टिवा ई से पर्दा हटाने के बाद होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया ने कहा था कि फरवरी 2025 से इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी। अब कंपनी ने इस समय को भारत के दो महानगरों में आगे बढ़ा दिया है। होंडा एक्टिवा ई के लिए स्वैपेबल बैटरी स्टेशन दिल्ली और मुंबई में अप्रैल 2025 से पहले नहीं लग पाएंगे। होंडा एक्टिवा ई और क्यूसी1 सामान्य होंडा टू-व्हीलर्स की डीलरशिप पर नहीं, बल्कि होंडा बिगविंग आउटलेट पर मिलेगी। कंपनी मार्च 2026 तक देशभर में 500 से ज्यादा बैटरी स्वैपिंग स्टेशन शुरू करने का टार्गेट लेकर चल रही है।

कीमत पर निर्भर करता है

होंडा टू व्हीलर्स ने ग्राहकों को लंबा इंतजार कराने के बाद अब नई एक्टिवा ई से भारत में पर्दा हटा दिया है। ये एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है बूंद भर पेट्रोल नहीं पीता। मुकाबले के हिसाब से होंडा ने इसकी कीमत लुभाने वाली रखेगी, इससे एक्टिवा आईसीई की तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर भी तेजी से मार्केट में पकड़ बना पाएगा। जनवरी 2025 से इसकी बिक्री शुरू होने वाली है और इसे कई पड़ावों में बेचा जाएगा। फरवरी से इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी। कंपनी ने पहले साल प्रोडक्शन का टार्गेट 1 लाख यूनिट रखा है।

स्वैपेबल बैटरी पैक मिला

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नई एक्टिवा ई को स्वैपेबल बैटरी पैक दिया है जो आसानी से और कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ दो बैटरी मिली हैं जिसमें हर एक 1.5 किलोवाट आर क्षमता वाला है। ये बैटरी पैक 6 किलोवाट पावर और 22 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

End Of Feed