Honda Activa इलेक्ट्रिक का पहला टीजर जारी, मिलेगा एलईडी हेडलैंप बहुत बहुत कुछ

New Honda Activa Electric Teased: लंबे समय से मार्केट में एक्टिवा इलेक्ट्रिक को लेकर अफवाह चल रही है, अब कंपनी ने इससे पर्दा हटाए जाने की तारीख का ऐलान कर दिया है। 27 नवंबर को होंडा टू-व्हीलर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा हटाएगी। कंपनी ने इसका पहला टीजर भी जारी कर दिया है।

अब जल्द नई एक्टिवा इलेक्ट्रिक मार्केट में होगी जो बूंद भर पेट्रोल नहीं पियेगी

मुख्य बातें
  • होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक का टीजर जारी
  • एलईडी हेडलैंप की झलक दिखाई दी
  • 27 नवंबर को हटेगा ई-स्कूटर से पर्दा

New Honda Activa Electric Teased: लंबे समय से मार्केट में एक्टिवा इलेक्ट्रिक को लेकर अफवाह चल रही है, अब कंपनी ने इससे पर्दा हटाए जाने की तारीख का ऐलान कर दिया है। 27 नवंबर को होंडा टू-व्हीलर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा हटाएगी। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का पहला टीजर भी जारी कर दिया है जिसमें इसके साथ मिलने वाले एलईडी हेडलैंप की झलक दिखाई दी है। कुछ समय पहले भी सियाम के सालाना सेशन में होंडा ने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के भारत में लॉन्च की जानकारी दी गई थी। यानी अब जल्द नई एक्टिवा इलेक्ट्रिक मार्केट में होगी जो बूंद भर पेट्रोल नहीं पियेगी।

प्रोडक्शन प्लांट तैयार!

हालिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि होंडा ने अपने गुजरात और कर्नाटक प्लांट में बढ़ती मांग को देखते हुए दो मैन्युफैक्चरिंग लाइन शुरू कर दी हैं। इसके अलावा होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने कर्नाटक प्लांट को इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए भी तैयार कर रही है। बता दें कि दिसंबर 2024 से इसका प्रोडक्शन शुरू हो सकता है, वहीं 2025 की शुरुआत तक कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर देगी। बड़ी संभावना है कि होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा इलेक्ट्रिक होने वाला है।

End Of Feed