Honda Activa के Electric अवतार की डेब्यू डेट आई सामने, इस तारीख को हटेगा पर्दा
New Honda Activa Electric Unveil Date: लंबे समय से मार्केट में एक्टिवा इलेक्ट्रिक को लेकर अफवाह चल रही है, अब कंपनी ने इससे पर्दा हटाए जाने की तारीख का ऐलान कर दिया है। 27 नवंबर को होंडा टू-व्हीलर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा हटाएगी। यानी अब जल्द नई एक्टिवा इलेक्ट्रिक मार्केट में होगी जो बूंद भर पेट्रोल नहीं पियेगी।
जल्द नई एक्टिवा इलेक्ट्रिक मार्केट में होगी जो बूंद भर पेट्रोल नहीं पियेगी।
- जल्द आ रही होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक
- 27 नवंबर को हटेगा इस ईवी से पर्दा
- Honda का देश में पहला e-Scooter
New Honda Activa Electric Unveil Date: होंडा एक्टिवा लंबे समय से भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है और अब कंपनी इसका नया अवतार लॉन्च करने वाली है। लंबे समय से मार्केट में एक्टिवा इलेक्ट्रिक को लेकर अफवाह चल रही है, अब कंपनी ने इससे पर्दा हटाए जाने की तारीख का ऐलान कर दिया है। 27 नवंबर को होंडा टू-व्हीलर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा हटाएगी। कुछ समय पहले भी सियाम के सालाना सेशन में होंडा ने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के भारत में लॉन्च की जानकारी दी गई थी। यानी अब जल्द नई एक्टिवा इलेक्ट्रिक मार्केट में होगी जो बूंद भर पेट्रोल नहीं पियेगी।
प्रोडक्शन प्लांट तैयार!
हालिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि होंडा ने अपने गुजरात और कर्नाटक प्लांट में बढ़ती मांग को देखते हुए दो मैन्युफैक्चरिंग लाइन शुरू कर दी हैं। इसके अलावा होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने कर्नाटक प्लांट को इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए भी तैयार कर रही है। बता दें कि दिसंबर 2024 से इसका प्रोडक्शन शुरू हो सकता है, वहीं 2025 की शुरुआत तक कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर देगी। बड़ी संभावना है कि होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा इलेक्ट्रिक होने वाला है।
ये भी पढ़ें : 2024 Maruti Suzuki Dzire का CNG मॉडल भी होगा लॉन्च, 2 वेरिएंट और बंपर माइलेज
कैसी होगी एक्टिवा इलेक्ट्रिक
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि शुरूआती दौर में एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ ईवी मार्केट में एंट्री के हिसाब से पेश किया जाएगा। असल में ये होंडा एक्टिवा को हल्के बदलावों वाला इलेक्ट्रिक वर्जन होगा और इसे डेडिकेटेड ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार नहीं किया जाएगा। कुल मिलाकर मुकाबले के हिसाब से एक्टिवा इलेक्ट्रिक में कोई आकर्षित करने वाला फैक्टर नहीं होगा। इसके साथ फिक्स्ड बैटरी पैक मिलने का अनुमान है और इसकी टॉप स्पीड करीब 50 किमी/घंटा होगी। इसका मुकाबला भारत में ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी जैसे ब्रांड्स से होने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
2024 Dzire का सबसे बड़ा कारनामा, पहली Maruti कार जिसे मिली 5-Star सेफ्टी रेटिंग
2024 Maruti Suzuki Dzire का CNG मॉडल भी होगा लॉन्च, 2 वेरिएंट और बंपर माइलेज
Mahindra Thar Roxx की वेटिंग में आएगी बड़ी कमी, जानें अभी बुकिंग पर कब मिलेगी SUV
Steelbird ने पेश किए 36 से ज्यादा नए हेलमेट, अब यूरोपीय बाजार में धमाल मचाएंगे
Kia Clavis का पहला टीजर जारी, Compsct SUV सेगमेंट में आ रहा नया मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited