धमाल मचाने आई बिल्कुल नई Honda Shine 100, कीमत 65,000 से भी कम

Honda Two-Wheelers ने भारत में बिल्कुल नई और किफायती मोटरसाइकिल Shine 100 लॉन्च कर दी है जिसकी महाराष्ट्र में एक्सशोरूम कीमत 65,000 रुपये से भी कम है. कंपनी की ये नई बाइक दिखने में बहुत सुंदर है और माइलेज भी धांसू देती है.

नई शाइन 100 भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी महाराष्ट्र एक्सशोरूम कीमत 64,900 रुपये रखी गई है.

मुख्य बातें
  • नई होंडा शाइन 100 भारत में लॉन्च
  • 65,000 रुपये से भी कम रखी कीमत
  • तगड़ा लुक और पैसा वसूल फीचर्स

All New Honda Shine 100 Launched In India: होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने नई शाइन 100 भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी महाराष्ट्र एक्सशोरूम कीमत 64,900 रुपये रखी है. कंपनी ने इस बाइक को 3 साल की सामान्य और अलग से 3 साल की वैकल्पिक वारंटी के साथ पेश किया है. ये नई बाइक किफायती और जोरदार लुक वाली है जिसे पांच रंगों - ब्लैक विद रेड स्ट्रिप्स, ब्लैक विद ब्लू स्ट्रिप्स, ब्लैक विद ग्रीन स्ट्रिप्स, ब्लैक विद गोल्ड स्ट्रिप्स और ब्लैक विद ग्रे स्ट्रिप्स में उतारा गया है.

होंडा टू-व्हीलर्स ने हीरो स्प्लैंडर के मुकाबले में नई मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है जिसके साथ बिल्कुल नया 100 सीसी ओबीडी2 पीजीएमएफआई इंजन दिया है. ये इंजन जोरदार प्रदर्शन के अलावा ईंधन भी बचाता है. बाइक में लगा इंजन 8 बीएचपी ताकत बनाता है जिसे कंपनी ने 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. बता दें कि नई होंडा शाइन 100 एक लीटर पेट्रोल में 60 किमी तक माइलेज देती है.

End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed