धमाल मचाने आई बिल्कुल नई Honda Shine 100, कीमत 65,000 से भी कम
Honda Two-Wheelers ने भारत में बिल्कुल नई और किफायती मोटरसाइकिल Shine 100 लॉन्च कर दी है जिसकी महाराष्ट्र में एक्सशोरूम कीमत 65,000 रुपये से भी कम है. कंपनी की ये नई बाइक दिखने में बहुत सुंदर है और माइलेज भी धांसू देती है.
नई शाइन 100 भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी महाराष्ट्र एक्सशोरूम कीमत 64,900 रुपये रखी गई है.
मुख्य बातें
- नई होंडा शाइन 100 भारत में लॉन्च
- 65,000 रुपये से भी कम रखी कीमत
- तगड़ा लुक और पैसा वसूल फीचर्स
All New Honda Shine 100 Launched In India: होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने नई शाइन 100 भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी महाराष्ट्र एक्सशोरूम कीमत 64,900 रुपये रखी है. कंपनी ने इस बाइक को 3 साल की सामान्य और अलग से 3 साल की वैकल्पिक वारंटी के साथ पेश किया है. ये नई बाइक किफायती और जोरदार लुक वाली है जिसे पांच रंगों - ब्लैक विद रेड स्ट्रिप्स, ब्लैक विद ब्लू स्ट्रिप्स, ब्लैक विद ग्रीन स्ट्रिप्स, ब्लैक विद गोल्ड स्ट्रिप्स और ब्लैक विद ग्रे स्ट्रिप्स में उतारा गया है.
कितना किफायती है नई शाइन का इंजन
होंडा टू-व्हीलर्स ने हीरो स्प्लैंडर के मुकाबले में नई मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है जिसके साथ बिल्कुल नया 100 सीसी ओबीडी2 पीजीएमएफआई इंजन दिया है. ये इंजन जोरदार प्रदर्शन के अलावा ईंधन भी बचाता है. बाइक में लगा इंजन 8 बीएचपी ताकत बनाता है जिसे कंपनी ने 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. बता दें कि नई होंडा शाइन 100 एक लीटर पेट्रोल में 60 किमी तक माइलेज देती है.
जोरदार फीचर्स से लैस है नई शाइन 100
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नई शाइन 100 को खूब सारे एडवांस्ड फीचर्स दिए हैं. इनमें 677 मिमी लंबी सीट शामिल है जो आरामदायक यात्रा के लिए बहुत जरूरी है. इसके अलावा नई बाइक को अनोखे डिजाइन का फ्यूल टैंक और नेरो लैग ओपनिंग एंगल दिया गया है. बाइक का कद 786 मिमी है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 168 मिमी रखा गया है. यहां साइड स्टैंड के साथ इंजन इन्हिबिटर और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.
लुक और स्टाइल बना देगा दीवाना
नई होंडा शाइन 100 का डिजाइन इसके दमदार मॉडल शाइन 125 से काफी मिलता-जुलता है. गौरतलब है कि शाइन 125 ग्राहकों के बीच बेहद पॉपुलर मोटरसाइकिल है, ऐसे में नई शाइन 100 का लुक भी बहुत जोरदार हो गया है. इसके साथ पूरी तरह काले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, इसके अलावा एल्युमीनियम ग्रैब रेल, पैना मफलर और आकर्षक हेडलैंप्स के अलावा टेललैंप्स दिए गए हैं. स्प्लैंडर के अलावा नई बाइक का सीधा मुकाबला बजाज 100 से होगा.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited