लुक और फीचर्स में फुल पैसा वसूल होगी नई Hyundai Exter, Tata Punch के पसीने छुड़ाएगी
Hyundai 10 जुलाई 2023 को भारत में अपनी सबसे छोटी Exter Compact लॉन्च करने वाली है जिसका मुकाबला Tata Punch से होने वाला है।



कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी भारतीय मार्केट में 10 जुलाई को लॉन्च की जाएगी।
- 10 जुलाई को लॉन्च होगी ह्यून्दे एक्सटर
- पूरी तरह पैसा वसूल होगी कॉम्पैक्ट SUV
- टाटा पंच से होगा इसका सीधा मुकाबला
Tata Punch Rival New Hyundai Exter: ह्यून्दे एक्सटर एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी है जिसमें कार के कई फीचर्स की जानकारी मिल गई है। कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी भारतीय मार्केट में 10 जुलाई को लॉन्च की जाएगी। जहां कई नए फीचर्स के साथ हाल में एक्सटर को सामान्य रूप से 6 एयरबैग्स मिलने की जानकारी सामने आई थी, वहीं अब कंपनी ने ये भी बता दिया है कि नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ डैशकैम भी मिलने वाला है। इस डैशकैम की मदद से आप कार में बैठे लोगों की सेल्फी भी ले सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने ये भी बताया है कि कार में रिवर्स पार्किंग कैमरा भी ग्राहकों को उपलबध कराया जाएगा।
जारी है नई एक्सटर की बुकिंग
कंपनी ने 11,000 रुपये टोकन के साथ इस कार के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। नई एक्सटर 5 वेरिएंट्स में मिलने वाली है और इसके साथ सीएनजी विकल्प भी मिलेगा। ह्यून्दे एक्सटर की कीमत आकर्षक होगी और इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से होने वाला है। नई कार के साथ 4-स्पोक डिजाइन के अलॉय व्हील्स, डुअल टोन कलर और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार के साथ सेफ्टी फीचर्स भी पर्याप्त मिलेंगे जिनमें एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, हिल असिस्ट कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर्स शामिल हैं।
वेरिएंट्स और इंजन की जानकारी
नई ह्यून्दे एक्सटर के वेरिएंट्स की जानकारी भी लॉन्च से पहले सामने आ गई है। कार के साथ 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 5-स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो एएमटी ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसके अलावा कंपनी नई कार को 5 ट्रिम्स - ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स ऑप्शनल और एसएक्स ऑप्शनल कनेक्ट वेरिएंट में पेश करने वाली है। एसएक्स ऑप्शनल कनेक्ट इस रेंज का टॉप वेरिएंट होगा।
कितना दमदार होगा इंजन
ह्यून्दे एक्सटर के साथ कंपनी संभावित रूप से ग्रैंड आई10 और ऑरा वाला समान 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन देगी, सीएनजी वेरिएंट पर भी कंपनी ने फैसला ले लिया है जो इस कार में मिलने वाला है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस सेगमेंट की बेस्ट सेलर टाटा पंच से मुकाबले को देखते हुए इसकी कीमत निर्धारित की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से प्राथमिक तौर पर कंपनी इसकी 50,000 यूनिट सालाना प्रोडक्शन करने वाली है।
एसयूवी पसंद कर रहे फर्स्ट टाइम बायर्स
अपनी पहली कार खरीदने वाले ग्राहकों के बीच हैचबैक के मुकाबले एसयूवी ट्रेंड में है, यही वजह है कि बहुत कम समय में ही टाटा पंच ने मार्केट में अपना दबदबा बना लिया है। इस सेगमेंट ने भारतीय ऑटो जगत में अपना 10 फीसदी हिस्सा भी सुरक्षित कर लिया है। पंच की बादशाहत को खत्म करने के लिए ह्यून्दे इस नई कार के साथ जोरदार और पैसा वसूल फीचर्स भी देने वाली है। यहां केबिन में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कई स्मार्ट फीचर्स मिलने का अनुमान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
Maruti Suzuki Cars Price List: ये रही मारुति कारों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट ! चेक करें सबसे सस्ती कौन-सी
EV चार्जिंग में बिजली फूंकने में दिल्ली नंबर वन, अन्य शहरों का यह हाल
अप्रैल 2025 में 4 फीसदी बढ़ी कार बिक्री, दोपहिया वाहनों की डिमांड में बड़ी गिरावट
सुरक्षा में अब नहीं होगा कोई कॉम्प्रोमाइज! Alto K10 और WagonR में मिलेंगे 6 एयरबैग्स, कंपनी ने की घोषणा
मर्सिडीज इंडिया की कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी, जून और सितंबर में होगी वृद्धि
हरभजन सिंह ने टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल को दी बड़ी सलाह
SRH vs KKR Match Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रौंदकर जीत के साथ किया सीजन का अंत, क्लासेन ने जड़ा आतिशी सैकड़ा
एक्सप्रेस-वे पर महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाला नेता गिरफ्तार, CCTV आया था सामने
Vat Savitri Rangoli Designs 2025: वट सावित्री व्रत के दिन बनाएं ऐसी खूबसूरत रंगोली, सजेगा घर का आंगन तो सब करेंगे तारीफ
Mehndi Designs For Vat Savitri 2025: गोरे हाथों में रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें वट सावित्री पूजा के लेटेस्ट और Easy Mehndi Design
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited