होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

लुक और फीचर्स में फुल पैसा वसूल होगी नई Hyundai Exter, Tata Punch के पसीने छुड़ाएगी

Hyundai 10 जुलाई 2023 को भारत में अपनी सबसे छोटी Exter Compact लॉन्च करने वाली है जिसका मुकाबला Tata Punch से होने वाला है।

All New Hyundai Exter Set To Launch In IndiaAll New Hyundai Exter Set To Launch In IndiaAll New Hyundai Exter Set To Launch In India

कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी भारतीय मार्केट में 10 जुलाई को लॉन्च की जाएगी

मुख्य बातें
  • 10 जुलाई को लॉन्च होगी ह्यून्दे एक्सटर
  • पूरी तरह पैसा वसूल होगी कॉम्पैक्ट SUV
  • टाटा पंच से होगा इसका सीधा मुकाबला

Tata Punch Rival New Hyundai Exter: ह्यून्दे एक्सटर एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी है जिसमें कार के कई फीचर्स की जानकारी मिल गई है। कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी भारतीय मार्केट में 10 जुलाई को लॉन्च की जाएगी। जहां कई नए फीचर्स के साथ हाल में एक्सटर को सामान्य रूप से 6 एयरबैग्स मिलने की जानकारी सामने आई थी, वहीं अब कंपनी ने ये भी बता दिया है कि नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ डैशकैम भी मिलने वाला है। इस डैशकैम की मदद से आप कार में बैठे लोगों की सेल्फी भी ले सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने ये भी बताया है कि कार में रिवर्स पार्किंग कैमरा भी ग्राहकों को उपलबध कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Tata Nexon फेसलिफ्ट की स्टीयरिंग पर भी मिलेगा डिस्प्ले, 1 दिल कितनी बार जीतेगी

जारी है नई एक्सटर की बुकिंग

End Of Feed