Punch और Exter की टक्कर में Kia ला रही नई SUV, जानें कब तक लॉन्च होगी

New Kia Clavis Spied Testing: किआ इंडिया लगातार अपनी आगामी क्लाविस कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है। अब ये कार लॉन्च के बहुत नजदीक पहुंच चुकी है जो दिखने में वेन्यू से कुछ बड़ी नजर आ रही है। भारतीय मार्केट में इसका जोरदार मुकाबला टाटा पंच और ह्यून्दे एक्सटर से होने वाला है।

हाल में नजर आया टेस्ट मॉडल साइज में कुछ बड़ा दिख रहा है

मुख्य बातें
  • किआ क्लाविस की टेस्टिंग भारत में जारी
  • टाटा पंच और ह्यून्दे एक्सटर से मुकाबला
  • जल्द लॉन्च होगी ये नई कॉम्पैक्ट एसयूवी
New Kia Clavis Spied Testing: किआ इंडिया जल्द नई क्लाविस कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है जिसकी टेस्टिंग अब देश की सड़कों पर शुरू हो गई है। हाल में नजर आया टेस्ट मॉडल साइज में कुछ बड़ा दिख रहा है। उदाहरण के लिए नई क्लाविस इसकी सिस्टर कंपनी ह्यून्दे की वेन्यू एसयूवी से बड़ी दिख रही है। हालिया रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि नई कार मेड इन इंडिया होगी जिसका ग्लोबल डेब्यू 2024 के अंत तक होने की संभावना है। इसकी बिक्री 2025 की शुरुआती तिमाही में शुरू होने का अनुमान है। कयास लगा जा रहे हैं कि पेट्रोल इंजन के अलावा कंपनी नई क्लाविस को इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों में भी पेश करेगी।

पहले कौन सा मॉडल आएगा

किआ इंडिया यहां के मार्केट में इलेक्ट्रिक से पहले फ्यूल से चलने वाला मॉडल लॉन्च करेगी, इसके साथ हाइब्रिड भी लॉन्च किया जा सकता है। किआ क्लाविस का इलेक्ट्रिक वेरिएंट इसी मॉडल पर आधारित होगा। कुल मिलाकर किआ अपनी सिस्टर कंपनी ह्यून्दे की सुपरहिट हो चुकी एक्सटर के मुकाबले में ये कार लाना चाह रही है। सेगमेंट में इसका मुकाबला ह्यून्दे वेन्यू से भी होने वाला है। फिलहाल किआ इंडिया सालाना इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 1 लाख यूनिट बनाने का प्लान लेकर चल रही है जिसका 80 फीसदी हिस्सा ईंधन से चलने वाला होगा।
End Of Feed