Kia EV9 इलेक्ट्रिक SUV का नया टीजर जारी, सिंगल चार्ज में चलेगी 541 KM तक
New Kia EV9 Teased Again: किआ इंडिया ने आगामी ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर जारी कर दिया है। कंपनी 3 अक्टूबर 2024 को भारतीय मार्केट में नई ईवी9 लॉन्च करेगी। किआ ने जानकारी दी है कि नई ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को सिंगल चार्ज में 541 किमी तक चलाया जा सकेगा।

कंपनी ने इसके लॉन्च से पहले नया टीजर जारी कर दिया है जिसमें इस कार की रूपरेखा दिखी है।
- किआ ईवी9 का नया टीजर जारी
- 3 अक्टूबर को देश में होगी लॉन्च
- सिंगल चार्ज में चलेगी 541 किमी
New Kia EV9 Teased Again: किआ 3 अक्टूबर 2024 को भारतीय मार्केट में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाली है जिसका नाम ईवी9 है। कंपनी ने इसके लॉन्च से पहले नया टीजर जारी कर दिया है जिसमें इस कार की रूपरेखा दिखी है। हालांकि विदेशी मार्केट में ये पहले से उपलब्ध है, तो इसकी जानकारी हमें है। किआ इंडिया की ये दूसरी एसयूवी होगी जो ईवी6 के बाद देश में लॉन्च की जाने वाली है। ये नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पिछले साल हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस की गई थी जो लुक और स्टाइल के मामले में जानदार है। इसके अलावा कंपनी नई जनरेशन कार्निवल प्रीमियम एमपीवी भी भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है।
कितनी होगी ईवी9 की रेंज
किआ ने जानकारी दी है कि नई ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को सिंगल चार्ज में 541 किमी तक चलाया जा सकेगा। इसमें 150 किलोवाट इलेक्ट्रिक ममोटर लगी होगी जो 9.4 सेकंड में इसे 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पर पहुंचाती है। इसे सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने पर 239 किमी तक चलाया जा सकेगा, यानी ये अल्ट्रा फास्ट स्पीड चार्जर से लैस होगी। फीचर्स पर नजर डालें तो नई ईवी9 को लेवल 3 एडीएएस मिलेगा जो खूब सारे सेंसर्स और दो लाइडार, रडार और कैमरा की मदद से 360 डिग्री व्यू कवर करेगा।
ये भी पढ़ें : 3 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगी नई Kia Carnival, इस कीमत पर मिलेगी ठाठ की सवारी
डिजाइन और स्टाइल जोरदार
किआ ईवी9 डिजाइन और स्टाइल के मामले में एक जोरदार इलेक्ट्रिक एसयूवी बनकर सामने आई है। किआ ग्लोबल डिजाइन सेंटर के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और हेड करीम हबीब ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी शोकेस करते समय कहा था कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी डिजाइन, कनेक्टिविटी, यूजेबिलिटी और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का अनोखा मेल है। उन्होंने आगे कहा कि ईवी9 ग्राहकों को हाई क्वालिटी और ताजा ईवी का अनुभव कराने वाली है और ये परिवार के लिए एक जोरदार विकल्प बनेगी।
साफा सुथरा लुक, हाइटेक केबिन
किआ ने ईवी9 के एक्सटीरियर को जहां पूरी तरह भविष्य में आने वाली कारों वाला लुक दिया है, वहीं इसका केबिन बिना किसी ताम-झाम के तैयार किया गया है। ई-एसयूवी के साथ डिजिटल पैटर्न वाली लाइटिंग ग्रिल मिली है जिसके इर्द-गिर्द बेहद आकर्षक हेडलैंप्स दिए गए हैं। यहां कंपनी का सिग्नेचर डिजिटल टाइगर फेस एसयूवी को दिया गया है जो दो छोटे कब लैंप्स से पूरा होता है। कुल मिलकर ये एक शानदार एसयूवी है जिसके साथ किआ भारतीय ईवी सेगमेंट में खलबली मचाने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

लॉन्च हो गई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, इतनी है कीमत, वेरिएंट से माइलेज तक, जानें सारी जानकारी

Times Now Summit 2025: भविष्य के फ्यूल से हवा में चलने वाली बस तक, गडकरी ने बताया परिवहन का फ्यूचर

Government Taxi Service: ओला, उबर की तरह सरकार चलाएगी टैक्सी सर्विस, सीधे ड्राइवर के पास जाएगा पूरा मुनाफा

किआ EV6 फेसलिफ्ट हो गई लॉन्च, एक चार्ज में कर देगी 600 किलोमीटर पार

इस दिन लॉन्च होगी नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, इन धांसू फीचर्स से होगी लैस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited