नई Kia Syros की पिछली सीट्स होंगी रिक्लाइनर, छोटी कार में फैल के बैठ सकेंगे

2025 Kia Syros Rear Recliner Seat: हाल ही कार की नई झलक में इसका इंटीरियर दिखा है, वहीं अब एक और दिलचस्प जानकारी सामने आई है। नई किआ सायरोस की पिछली सीट्स को रिक्लाइनर फंक्शन दिया जाएगा, यानी पिछले यात्री कार की सीट को पीछे कर सकते हैं। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ की पुष्टि भी यहां हो गई है।

ार झलक में इसका इंटीिय दिखा है, ीं अब एक दिलचस् जानकरी सामन

मुख्य बातें
  • Kia Syros को मिलेगी रिक्लाइनर सीट
  • 19 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगी कार
  • हाइटेक फीचर्स से लोडेड होगी सायरोस

2025 Kia Syros Rear Recliner Seat: किआ इंडिया 19 दिसंबर को भारत में लॉन्च से पहले एक-एक कर अपनी दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी की जानकारी दे रही है। हाल ही कार की नई झलक में इसका इंटीरियर दिखा है, वहीं अब एक और दिलचस्प जानकारी सामने आई है। नई किआ सायरोस की पिछली सीट्स को रिक्लाइनर फंक्शन दिया जाएगा, यानी पिछले यात्री कार की सीट को पीछे कर सकते हैं। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ की पुष्टि भी यहां हो गई है। इसके साथ कई ड्राइविंग मोड्स भी मिलने वाले हैं जिनके लिए आकर्षक रोटरी डायल दिया गया है। कंपनी निश्चित ही इस कार को आगामी भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में इसका डेब्यू करने वाली है।

पहले कौन सा मॉडल आएगा

किआ इंडिया यहां के मार्केट में इलेक्ट्रिक से पहले फ्यूल से चलने वाला मॉडल लॉन्च करेगी, इसके साथ हाइब्रिड भी लॉन्च किया जा सकता है। किआ सायरोस का इलेक्ट्रिक वेरिएंट इसी मॉडल पर आधारित होगा। कुल मिलाकर किआ अपनी सिस्टर कंपनी ह्यून्दे की सुपरहिट हो चुकी एक्सटर के मुकाबले में ये कार लाना चाह रही है। सेगमेंट में इसका मुकाबला ह्यून्दे वेन्यू से भी होने वाला है। फिलहाल किआ इंडिया सालाना इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 1 लाख यूनिट बनाने का प्लान लेकर चल रही है जिसका 80 फीसदी हिस्सा ईंधन से चलने वाला होगा।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

वृषभ वार्षिक राशिफल 2025 (Taurus Yearly Horoscope): जानिए, वृषभ राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा नया साल

मेष वार्षिक राशिफल 2025 (Aries Yearly Horoscope): मेष राशि वालों के लिए नया साल रहेगा शानदार, पैसों की नहीं होगी कमी, लेकिन इन चीजों को लेकर रहें सतर्क

वार्षिक राशिफल 2025 (Yearly Horoscope): मेष से मीन तक सभी 12 राशियों का 2025 का राशिफल यहां देखें

कर्क वार्षिक राशिफल 2025 (Cancer Yearly Horoscope): शनि ढैय्या से मिलेगी मुक्ति, सैलरी में होगी बढ़ोतरी, कर्क वालों के लिए कुछ ऐसा रहेगा नया साल

मिथुन वार्षिक राशिफल 2025 (Gemini Yearly Horoscope): जानिए, मिथुन राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा ये साल