देश में पहली बार टेस्टिंग कीरती दिखी e Vitara, जल्द लॉन्च होगी पहली इलेक्ट्रिक Maruti

New Maruti Suzuki e Vitara: लुक और स्टाइल में धाकड़ ई विटारा कंपनी की भारत में पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। देश में इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट दमदार मुकाबला देख रहा है, इनमें टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी के साथ आगामी क्रेटा ईवी और महिंद्रा बीई 05 शामिल हैं।

लुक और स्टाइल में धाकड़विटारा कंपनी की भारत में पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है

मुख्य बातें
  • मारुति ई विटारा टेस्टिंग करती दिखी
  • भारत में जल्द लॉन्च होगी नई एसयूवी
  • मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार

New Maruti Suzuki e Vitara: सुजुकी ने नई ई विटारा से पर्दा हटा लिया है जिसे टेस्टिंग के दौरान पहली बार भारत में देखा गया है। लुक और स्टाइल में धाकड़ ई विटारा कंपनी की भारत में पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। देश में इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट दमदार मुकाबला देख रहा है, इनमें टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी के साथ आगामी क्रेटा ईवी और महिंद्रा बीई 05 शामिल हैं। 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी शो में मारुति सुजुकी जनवरी नई ई विटारा शोकेस करने वाली है। अब ये जानकारी मिली है कि अगले 2 महीने में ये कार देश में लॉन्च हो जाएगी, संभव है कि इसी मोबिलिटी शो में कंपनी नई ई विटारा लॉन्च कर देगी।

दिखने में जोरदार है ई विटारा

मारुति सुजुकी संभवतः ऑटो एक्सपो में ही इस कार की कीमत बताएगी। इसे बहुत अच्छे लुक में तैयार किया गया है। इसके अगले और पिछले हिस्से में ट्राई स्लैश एलईडी डीआरएल लगाए गए हैं। एडब्ल्यूडी वर्जन में आपको 19 इंच के व्हील्स दिए गए हैं, वहीं पिछले डोर हैंडर पुरानी स्विफ्ट जैसे दिख रहे हैं। कंपनी ने इसके केबिन में खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए हैं जिनमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स, हिल डिसेंट कंट्रोल, सिंगल जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

End Of Feed